MY SECRET NEWS

रायपुर
छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल पत्रोपाधि अभियंता संघ की रायपुर में बैठक आयोजित की गई। जिसमें दिनाँक 14/10/2024 को 33/11 KV उपकेन्द्र मठपुरैना के मेंटेनेंस के दौरान घटित दुर्घटना में एस टी एम संभाग के लाइन मैन श्री दिलीप जंघेल  की मृत्यु होने पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बैठक मे संघ सदस्यों ने कंपनी प्रबंधन द्वारा बिना प्रारंभिक जांच के श्री लोकेंद्र पटेल सहायक अभियंता उच्च दाब नगर संभाग दक्षिण को दोषी ठहराते हुए एक तरफा कार्यवाही किये जाने की निंदा की गई। तत्पश्चात संघ के प्रतिनिधि मंडल ने प्रबंध निदेशक डिस्ट्रीब्यूशन से मुलाकात कर दुर्घटना के कारण की विस्तृत जानकारी दी, एवं प्रबंधन द्वारा बिना प्रारंभिक जांच किये  सहायक अभियंता के विरुद्ध की गई एकतरफा कार्यवाही पर अपना विरोध दर्ज कराया एवं सहायक अभियंता का निलंबन आदेश अविलंब निरस्त करने की माँग की गई प्रबंध निदेशक डिस्ट्रीब्यूशन श्री भीम सिंह कँवर ने संघ के प्रतिनिधि मंडल को बताया की घटना के वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए तीन अधिकारियों की जाँच टीम गठित कर दी गई है जो शीघ्र ही जाँच पूरी कर अपनी रिपोर्ट प्रबंधन को जमा करेगी। प्रबंध निदेशक डिस्ट्रीब्यूशन ने संघ को आश्वस्त किया कि जाँच रिपोर्ट के आधार पर ही दोषियों पर न्याय संगत कार्यवाही की जावेगी।आज की बैठक मे संघ के महासचिव समीर पाण्डेय, सहायक अभियंता गुलाब साहू, स्वतंत्र सिरमौर, गीतेश देवांगन, ओमप्रकाश पटेल , लोकेंद्र पटेल,माधवी वर्मा, पुरणेंद्र साहू, सुरेश श्रीवास, प्रवीण वर्मा, डी के साहू, भोला राम साहू एवं कनिष्ठ अभियंता यशवंत परगनिया, भूपेंद्र वर्मा, प्रिंस मेश्राम, अतुल चौधरी, धर्मेंद्र साहू, प्रवीण कौशिक एवं अन्य लगभग सौ से अधिक सहायक एवं कनिष्ठ अभियंता उपस्थित थे।

Loading spinner
यूजफुल टूल्स
QR Code Generator

QR Code Generator

Age Calculator

Age Calculator

Word & Character Counter

Characters: 0

Words: 0

Paragraphs: 0