Congress leaders including Jitu Patwari, Singhar, Katare reached Jabalpur
- पीसीसी चीफ जीतू पटवारी समेत अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेता जबलपुर में बैठक करेंगे।
जबलपुर । 27 जनवरी को अंबेडकर जी की जन्मस्थली मध्यप्रदेश के महू में, कांग्रेस “जय बापू, जय भीम, जय संविधान” रैली का आयोजन कर रही है। इस रैली में भाजपा शासन के दौरान प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के खिलाफ कांग्रेस शंखनाद करेगी।
इस बड़े कार्यक्रम में कांग्रेस के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे। कार्यक्रम की जानकारी देने के लिए मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार, उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव सहित कई नेता जबलपुर पहुंचे हैं।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ होगी बैठक
बुधवार सुबह पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार, हेमंत कटारे और अरुण यादव फ्लाइट से डुमना एयरपोर्ट पहुंचे। इसके बाद सभी नेता सर्किट हाउस क्रमांक 1 पहुंचे। सुबह 10:00 बजे से ये नेता कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे, जिसमें 27 जनवरी को राष्ट्रीय नेतृत्व के साथ होने वाली “जय संविधान रैली” की तैयारियों पर चर्चा की जाएगी।
सुबह 11:00 बजे चारों नेता पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर में स्थानीय कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद वे भोपाल के लिए रवाना होंगे।
“माय सीक्रेट न्यूज़” यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जो आपको देश – दुनिया और आपके आसपास की हर छोटी-बड़ी खबरों को आप तक पहुंचाती है। इस वेबसाइट का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र जी कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता में BJC (बेचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) और MJC (मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री 2011 में हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मप्र से हासिल की है। उन्होंने भोपाल के स्वदेश, राज एक्सप्रेस, राष्ट्रीय हिंदी मेल, सांध्य प्रकाश, नवदुनिया और हरिभूमि जैसे बड़े समाचार पत्र समूहों में काम किया है। और पढ़ें