विपणन संघ में प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया संविधान दिवस

विपणन संघ में प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया संविधान दिवस

Constitution Day celebrated as Inspiration Day in Marketing Association

  • विभाग के अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद

भोपाल। मध्य प्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित भोपाल में संविधान दिवस को प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन अजाक्स विपणन संघ के प्रान्तीय विभागीय अध्यक्ष सत्य विजय चन्दन के अनुरोध पर शाम 5.30 बजे किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय संविधान के शिल्पकार बाबा साहब डाॅक्टर भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर बुद्ध वन्दना के साथ हुआ। संविधान की उद्देशिका का वाचन विपणन संघ के मुख्य महाप्रबंधक (वित्त) राजेश कुमार बाजपेयी के साथ उपस्थित समस्त वरिष्ठ अधिकारीगण तथा कर्मचारियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर अतिथियों ने डॉ अम्बेडकर के जीवन संघर्षों पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के समापन पर में सत्य विजय चंदन ने सभी का आभार व्यक्त किया।

और पढ़ें
भोपाल मध्य प्रदेश लेटेस्ट खबरें