कटनी में गुणवत्ताहीन सड़कों का निर्माण, करोड़ों का खर्च बेकार

Construction of low quality roads in Katni, expenditure of crores wasted

कटनी। नगर निगम द्वारा करोड़ों की लागत से शहर में बनाई जा रही सड़कों की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। संत कंवरराम वार्ड में पोस्टऑफिस से माधवनगर स्टेशन तक बनाई गई 67.60 लाख रुपए की सीसी सड़क का हाल बेहाल है। हाल ही में बनाई गई इस सड़क की ऊपरी परत टूटने लगी है, और बेस मजबूत न होने के कारण इसमें होल बन रहे हैं। इससे कभी भी दुर्घटना होने की आशंका बनी हुई है।

Construction of low quality roads in Katni

वार्ड पार्षद गोविंद चावला ने नगर निगम आयुक्त के पास कई बार शिकायतें की हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। चावला के अनुसार, निर्माण के दौरान ठेकेदार ने नियमों का पालन नहीं किया, और लोगों के घरों के सामने खाई छोड़ दी गई है जिससे आम लोगों को परेशानी हो रही है।

वंशरूप वार्ड की सड़क भी खराब

वंशरूप वार्ड क्रमांक 29 की पार्षद सुमित्रा रावत ने भी शिकायत की है कि 169 लाख रुपए की लागत से बनी सड़क कुछ ही दिनों में खराब होने लगी। नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक ने भी इस मामले में आयुक्त को पत्र लिखकर गुणवत्ता की जांच की मांग की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

कायाकल्प योजनाओं में स्वीकृत सड़कों की स्थिति

कायाकल्प योजना 1.0 और 2.0 के तहत नगर निगम द्वारा कई सड़कें स्वीकृत हुईं, लेकिन इनमें से कई का काम अभी तक पूरा नहीं हुआ है या निर्माण में खामियां पाई गई हैं।

कायाकल्प योजना 1.0 के तहत कुल 9 सड़कों का निर्माण 712.34 लाख रुपए से होना था, जबकि कायाकल्प 2.0 में 10 सड़कों का निर्माण 612.25 लाख रुपए से होना प्रस्तावित था। इन परियोजनाओं के तहत कच्छ सॉ मिल से सीएलपी स्कूल तक 169 लाख रुपए की लागत से बनी सड़क में भी खामियां पाई गई हैं। निर्माण के बावजूद आजतक वहां से बिजली के पोल नहीं हटाए गए और नाली का निर्माण न होने से बारिश में लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा।

नगर निगम द्वारा की जा रही इस लापरवाही पर शहरवासी और जनप्रतिनिधि आक्रोशित हैं। ठेकेदारों और अधिकारियों की मिलीभगत के कारण शहर में किए जा रहे विकास कार्यों की गुणवत्ता पर अब सवाल उठने लगे हैं।

कटनी मध्य प्रदेश लेटेस्ट खबरें