भोपाल में खुला देश का पहला टैरो रीडिंग कैफे

भोपाल में खुला देश का पहला टैरो रीडिंग कैफे

Country’s first tarot reading cafe opened in Bhopal

सुशील दामले विशेष संवाददाता 

भोपाल। राजधानी स्थित त्रिलंगा मेन रोड में देश का पहला टैरो रीडिंग कैफे फूल्स फॉरच्यून खुल गया है

वहीं हम आपको बतादे की,इस कैफे में डिलीशियस फूड के साथ टैरो कार्ड रीडिंग भी की जाती है

कैफे की खास बात यह है कि,कैफे का इंटीरियर व डेकोरेशन टैरो थीम पर है,जो दोपहर 1 से रात 11 बजे तक खुला रहता है,वहीं संचालक प्रियांश रघुवंशी ने हमें बताया कि,हमारे कैफे में 120 से ज्यादा इंडियन और कॉन्टिनेंटल डिशेज सर्व की जाती हैं,कैफे में 500 के बिल पर फ्री टैरो रीडिंग सेशन मिलता है,जिसमें ग्राहक 3 सवाल पूछ सकते है,वहीं 45 मिनट के टैरो कार्ड सेशन के लिए 700 रुपए लगते हैं

भोपाल मध्य प्रदेश लेटेस्ट खबरें