भोपाल में अंबेडकर जयंती पर जनसैलाब, सोशल जस्टिस समाचार पत्र की रीओपनिंग

Crowds gathered in Bhopal on Ambedkar Jayanti, Social Justice newspaper reopened

भोपाल, ब्यूरो रिपोर्ट। राजधानी भोपाल के बोर्ड ऑफिस चौराहे पर आज हजारों की संख्या में नागरिक बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष पहुंचे और पूजा-अर्चना एवं माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। अंबेडकर जयंती के इस अवसर पर कई सामाजिक संगठनों द्वारा टेंट लगाकर शीतल जल, चाय और नाश्ते की व्यवस्था की गई, जिससे उपस्थित जनसमूह को राहत मिली। इस खास दिन पर “दैनिक सोशल जस्टिस” समाचार पत्र की रीओपनिंग भी की गई, जिसमें दैनिक वांटेड टाइम्स के संपादक संदीप मानकर, पत्रकार सुशील दामले, राजधानी हलचल के संपादक प्रवीण बौद्ध, एवं कैलाश मानकर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

Crowds gathered in Bhopal on Ambedkar Jayanti

इस अवसर पर वक्ताओं ने डॉ. अंबेडकर के पत्रकारिता और लेखनी से जुड़े पक्षों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वे चार समाचार पत्रों के संपादक रह चुके हैं और उन्होंने कई महत्वपूर्ण पुस्तकें भी लिखीं, जिसे बहुत कम लोग जानते हैं। यह आयोजन अंबेडकर जयंती के साथ-साथ सामाजिक चेतना, पत्रकारिता और विचारों की आजादी को समर्पित एक प्रेरणास्पद क्षण बन गया।

Leave a Comment