MY SECRET NEWS

मुंबई

डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने हैदराबाद से मुंबई आ रही एक बस में छापा मारकर 16 किलोग्राम मेफेड्रोन ड्रग्स जब्त की है. इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 24 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है. इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही तीन आरोपियों से 1.93 करोड़ रुपये कैश बरामद किए गए हैं.

एजेंसी के अनुसार, DRI की मुंबई जोनल टीम को खुफिया जानकारी मिली थी कि हैदराबाद से मुंबई के बीच बस में ड्रग्स की तस्करी की जा रही है. मंगलवार तड़के संदिग्धों पर नजर रखी गई और उन्हें बस से उतारकर उनके सामान की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान 16 किलोग्राम सफेद पाउडर मिला, जिसकी जांच में पुष्टि हुई कि यह मेफेड्रोन है, जो एक सिंथेटिक नशीला पदार्थ है.

गिरफ्तार किए गए दो संदिग्धों से पूछताछ के बाद DRI ने तीन और लोगों को हिरासत में लिया. इनमें से एक बिचौलिया और एक ड्रग्स लेने वाला शामिल है. इनके पास से 1.93 करोड़ रुपये कैश बरामद किए गए.

DRI ने पांचों आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है. अधिकारियों ने कहा कि यह तस्करी का एक बड़ा नेटवर्क हो सकता है और आगे की जांच जारी है. मेफेड्रोन एक सिंथेटिक नशीला पदार्थ है, जिसे आमतौर पर पार्टी ड्रग्स के तौर पर जाना जाता है. इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 24 करोड़ रुपये आंकी गई है.

 

Loading spinner
यूजफुल टूल्स
QR Code Generator

QR Code Generator

Age Calculator

Age Calculator

Word & Character Counter

Characters: 0

Words: 0

Paragraphs: 0