किसान आज देशभर में ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे: भाजपा नेताओं के घर और मॉल के बाहर प्रदर्शन होंगे; डल्लेवाल की सेहत में सुधार हो रहा

किसान आज देशभर में ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे: भाजपा नेताओं के घर और मॉल के बाहर प्रदर्शन होंगे; डल्लेवाल की सेहत में सुधार हो रहा

Farmers will take out tractor march across the country today: Protests will be held outside the homes and malls of BJP leaders; Dallewal’s health is improving

  • किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल 26 नवंबर 2024 से अनशन पर हैं।

नई दिल्ली। फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) समेत 13 मांगों को लेकर किसान आज हरियाणा-पंजाब समेत देशभर में ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे। शंभू और खनौरी बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक), किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा ने संयुक्त रूप से 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च निकालने का ऐलान किया था।

ट्रैक्टर मार्च दोपहर 12 बजे से डेढ़ बजे तक भाजपा नेताओं के घर और मॉल के सामने निकाले जाएंगे।

वहीं, खनौरी बॉर्डर पर अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के अनशन का आज 62वां दिन है। ग्लूकोज चढ़ाने और मेडिकल ट्रीटमेंट लेने के बाद उनकी सेहत में सुधार हो रहा है।

देश नई दिल्ली लेटेस्ट खबरें