MY SECRET NEWS

शिमला
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह को जन्म दिन का तोहफा दिया है। केंद्र ने मंडी जिला की दो सड़कों के लिए 21.05 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। इसके तहत चैलचौक-पंडोह सड़क के लिए 9.10 करोड़ रुपए तथा मंडी-कमांद कटौला सड़क के लिए 11.89 करोड़ रुपए की राशि मंजूर की गई है। चैलचौक-गोहर-पंडोह सड़क के सुधार व सुदृढ़ीकरण के चलते पंडोह से चैलचौक तक वैकल्पिक सड़क निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजा था। एचएचएआई की सड़क के बंद होने पर इस वैकल्पिक सड़क मार्ग से यातायात चलाया जाएगा। इसके अलावा गत वर्ष 16 सितम्बर, 2023 को मंडी-कमांद कटौला-बजौरा सड़क में बारिश से हुए नुक्सान की भरपाई के लिए केंद्र को एक प्रस्ताव भेजा था। केंद्र ने इन दोनों प्रस्ताव को मंजूर कर दिया है।

केंद्र ने भूस्खलन के कारण सड़कों के बंद होने के जोखिम को देखते हुए यह राशि मंजूर की है। इसको लेकर एनएचएआई ने एसई मंडी को पत्र लिखा है। पत्र में उन्हें इन दोनों कार्यों के टैंडर दस्तावेज के साथ अकाऊंट व कैंसल चैक जमा करवाने को कहा है। इसके बाद टैंडर की राशि के आधार पर मंजूर राशि को विभाग के एकांऊट में जमा करवा दिया जाएगा। इसकी जानकारी लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अपने सोशल मीडिया पेज पर दी है।

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मेरे जन्मदिन के अवसर पर नितिन गडकरी ने बड़ा तोहफा दिया है। विक्रमादित्य ने कहा कि उन्होंने मंडी के जो मसले केंद्रीय मंत्री से पिछली मुलाकात में उठाए थे, उस पर 21 करोड़ रुपए का समर्थन लोक निर्माण विभाग को दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। याद रहे कि गत 3 अक्तूबर को केंद्र ने हिमाचल की 4 सड़कों व 1 पुल के लिए 293.36 करोड़ रुपए की राषि जारी की थी। यह राषि सीआरआईएफ के तहत मंजूर की गई थी।

यूजफुल टूल्स
QR Code Generator

QR Code Generator

Age Calculator

Age Calculator

Word & Character Counter

Characters: 0

Words: 0

Paragraphs: 0