नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन लिमिटेड (NTPC) में ऑफिसर की नौकरी (Sarkari Naukri) पाने का एक सुनहरा अवसर है. इसके लिए एनटीपीसी लिमिटेड ने असिस्टेंट ऑफिसर (सेफ्टी) के पदों के लिए भर्तियां निकाली है. अगर आप भी इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक एवं योग्य हैं, वे एनटीपीसी की आधिकारिक वेबसाइट ntpc.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
एनटीपीसी के इस भर्ती के जरिए कुल 50 पदों पर बहाली की जाने वाली है. अगर आप भी एनटीपीसी के इन पदों के लिए अप्लाई करने का मन बना रहे हैं, तो 10 दिसंबर तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने से पहले नीचे दिए गए बातों को ध्यान से पढ़ें.
एनटीपीसी में कौन कर सकता है आवेदन
जो कोई भी उम्मीदवार एनटीपीसी के इन पदों के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं, उनके पास मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, सिविल, प्रोडक्शन, केमिकल, कंस्ट्रक्शन या इंस्ट्रूमेंटेशन में रेगुलर इंजीनियरिंग डिग्री होने के साथ इंडस्ट्रियल सेफ्टी में डिप्लोमा/एडवांस डिप्लोमा/पीजी डिप्लोमा होना चाहिए.
एनटीपीसी में आवेदन करने की आयुसीमा
एनटीपीसी लिमिटेड में जो कोई भी इन पदों पर अप्लाई करने का मन बना रहे हैं, उनकी अधिकतम आयुसीमा 45 वर्ष होनी चाहिए.
फॉर्म भरने के लिए देना होगा शुल्क
एनटीपीसी भर्ती 2024 के लिए सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरियों से संबंधित उम्मीदवारों को 300 रुपये का गैर-वापसी योग्य आवेदन शुल्क देना होगा. हालांकि, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी, भूतपूर्व सैनिक और महिला कैटेगरियों के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है.
एनटीपीसी में चयन होने पर मिलेगी सैलरी
एनटीपीसी के इस पद के लिए जिस किसी भी उम्मीदवार का सेलेक्शन होता है, उन्हें 30,000 रुपये से 120,000 रुपये तक सैलरी का भुगतान किया जाएगा.
एनटीपीसी में ऐसे मिलती है नौकरी
चयन प्रक्रिया में कई चरणों वाली प्रक्रिया शामिल होगी, जिसमें आवश्यकता के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग, लिखित परीक्षा या कंप्यूटर आधारित परीक्षा शामिल हो सकती है. लिखित परीक्षा में दो भाग शामिल होंगे: सबजेक्ट नॉलेज टेस्ट (SKT) और एक्जीक्यूटिव एलिजिबिलिटी टेस्ट (EAT), जहां उम्मीदवारों को दोनों भागों में अलग-अलग पास होना चाहिए.

“माय सीक्रेट न्यूज़” यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जो आपको देश – दुनिया और आपके आसपास की हर छोटी-बड़ी खबरों को आप तक पहुंचाती है। इस वेबसाइट का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र जी कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता में BJC (बेचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) और MJC (मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री 2011 में हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मप्र से हासिल की है। उन्होंने भोपाल के स्वदेश, राज एक्सप्रेस, राष्ट्रीय हिंदी मेल, सांध्य प्रकाश, नवदुनिया और हरिभूमि जैसे बड़े समाचार पत्र समूहों में काम किया है। और पढ़ें