MY SECRET NEWS

Green solutions bring household savings and new business opportunities

ग्रीन भारत एक्सपो का दूसरा दिन: 

  • एक्सपो में युवाओं और महिलाओं की भारी भीड़
  • इनोवेटिव प्रोडक्ट्स लोगों को आ रहे पसंद
  • शून्य निवेश पर सूर्यपाति जैसे ऑफर ने लोगों को लुभाया

भोपाल (सुशील दामले)। भोपाल में आयोजित ग्रीन भारत एक्सपो के दूसरे दिन इनोवेटिव प्रोडक्ट्स और ग्रीन एनर्जी सॉल्यूशंस ने बड़ी संख्या में आगंतुकों को आकर्षित किया। खासकर “शून्य निवेश पर सूर्यपति” योजना ने लोगों का विशेष ध्यान खींचा, जिससे बिना शुरुआती निवेश के घरों में सौर ऊर्जा से बिजली प्राप्त करने का अवसर मिल रहा है।

  • प्रमुख आकर्षण:

1. सौर ऊर्जा से बिजली बिल मुक्त भविष्य – सोलर सिस्टम अपनाने वालों को 30 साल तक बिजली बिल से छुटकारा।

    2. सरकारी सब्सिडी के लाभ – सोलर पैनल और लाइट्स पर लाखों की सब्सिडी उपलब्ध।

    3. ई-व्हीकल्स की बड़ी रेंज – घरेलू और कमर्शियल उपयोग के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों की विशेष प्रदर्शनी।

    • उद्योग जगत की सराहना और बिजनेस के अवसर

    डिक्की अध्यक्ष डॉ. अनिल सिरवैया ने कहा, “ग्रीन एनर्जी सेक्टर में अपार बिजनेस संभावनाएं हैं। सरकार की योजनाएं स्टार्टअप्स को बड़ा अवसर दे सकती हैं, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में सौर ऊर्जा से बुनियादी सुविधाएं सशक्त हो सकती हैं।

    • युवाओं और महिलाओं की भारी भागीदारी

    दूसरे दिन सुबह से ही युवाओं और महिलाओं की उल्लेखनीय भागीदारी देखी गई। इमेजिन इवेंट्स के एमडी कल्याण कुशवाह ने भोपाल के युवाओं से अपील की कि वे इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं और ग्रीन एनर्जी सेक्टर में करियर और बिजनेस के नए रास्ते खोजें।

    • समापन आज

    तीन दिवसीय यह एक्सपो 23 मार्च को समाप्त होगा। यह आयोजन न केवल जागरूकता बढ़ा रहा है, बल्कि निवेश और व्यवसाय के नए अवसरों को भी खोल रहा है।

    ग्रीन भारत एक्सपो के मीडिया प्रभारी डॉ राजीव जैन ने बताया की बड़ी संख्या में कॉलेज स्टूडेंट और भोपाल वासी इस एक्सपो का भ्रमण कर रहे है और कई प्रकार की स्कीम का लाभ ले रहे है। हम सभी भोपाल वासियों से अपील करते है की आज समापन पर ज्यादा से ज्यादा से लोग एक्सपो की विजिट करे।

    Loading spinner
    यूजफुल टूल्स
    QR Code Generator

    QR Code Generator

    Age Calculator

    Age Calculator

    Word & Character Counter

    Characters: 0

    Words: 0

    Paragraphs: 0