भोपाल में देश का पहला ग्रीनरी बस स्टॉप हुआ लॉन्च

भोपाल में देश का पहला ग्रीनरी बस स्टॉप हुआ लॉन्च

Country’s first greenery bus stop launched in Bhopal

भोपाल। देश के पहले ग्रीनरी से निर्मित बस स्टॉप का भव्य लोकार्पण महापौर मालती राय ने रेतघाट चौराहे, कुदसिया पार्क के निकट किया। भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड द्वारा निर्मित यह अनोखा बस स्टॉप पर्यावरण संरक्षण और शहर की सुंदरता बढ़ाने के उद्देश्य से बनाया गया है। ग्रीनरी बस स्टॉप की खासियत ये की इसको स्टील स्ट्रक्चर पर डिजाइन किया गया है, बस स्टॉप हरियाली से सुसज्जित है। पर्यावरण के अनुकूल निर्माण, जिससे शहर में हरित क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा।

Country's first greenery bus stop launched in Bhopal

आकर्षक विद्युत साज-सज्जा, जो इसे रात में भी खूबसूरत बनाए रखेगा। देश में अपनी तरह का पहला बस स्टॉप, जो अन्य शहरों के लिए भी एक मिसाल बनेगा। लोकार्पण समारोह में महापौर परिषद के सदस्य राजेश हिंगोरानी, मनोज राठौर, आर.के. सिंह बघेल, जगदीश यादव, जोन अध्यक्ष विनीता सोनी, पूजा शर्मा नगर निगम और BCLL के अधिकारी मौजूद थे।महापौर मालती राय ने कहा,यह ग्रीन बस स्टॉप पर्यावरण के अनुकूल परिवहन अवसंरचना का उदाहरण है। इससे न केवल यात्रियों को सुविधा मिलेगी, बल्कि शहर की सुंदरता भी बढ़ेगी।

भोपाल नगर निगम और BCLL भविष्य में ऐसे अधिक ग्रीन बस स्टॉप विकसित करने की योजना पर काम कर रहे हैं, जिससे शहर अधिक स्वच्छ, हरा-भरा और आधुनिक बन सके।

भोपाल मध्य प्रदेश लेटेस्ट खबरें