नई दिल्ली
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की और लगातार तीसरी बार टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई। इससे पहले भारत 2013 और 2017 के फाइनल में भी पहुंच चुका था। हालांकि, फाइनल से पहले भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर आई है—स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या चोटिल हो गए हैं और उनका फाइनल मुकाबले में खेलना अब संशय में है।
हार्दिक पंड्या की चोट बनी चिंता का कारण
भारतीय टीम के लिए सेमीफाइनल में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन विराट कोहली ने किया, जिन्होंने 98 गेंदों में 84 रन बनाकर भारत की जीत सुनिश्चित की। रोहित शर्मा (28), श्रेयस अय्यर (45), अक्षर पटेल (27), केएल राहुल (42*) और हार्दिक पंड्या (28) ने भी अहम योगदान दिया।
हार्दिक पंड्या ने मात्र 24 गेंदों में 28 रन बनाए, जिसमें 1 चौका और 3 छक्के शामिल थे। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी ने ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेल दिया। लेकिन 47वें ओवर में रन लेते समय उनकी एड़ी मुड़ गई, जिससे वह चोटिल हो गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, केएल राहुल ने रन लेने से मना किया, जिसके बाद हार्दिक वापस लौटते समय चोटिल हो गए। वह कुछ देर तक लंगड़ाते रहे और अब यह देखना होगा कि वह फाइनल मुकाबले के लिए फिट हो पाएंगे या नहीं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह चार अलग-अलग ICC टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाले पहले पुरुष कप्तान बन गए हैं।
ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (2023)
ODI वर्ल्ड कप (2023)
T20 वर्ल्ड कप (2024)
ICC चैंपियंस ट्रॉफी (2025)
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया—चैंपियंस ट्रॉफी नॉकआउट में हेड-टू-हेड
1998 क्वार्टर फाइनल – भारत ने 44 रन से जीता (ढाका)
2000 क्वार्टर फाइनल – भारत ने 20 रन से जीता (नैरोबी)
2025 सेमीफाइनल – भारत ने 4 विकेट से जीता (दुबई)
ICC ODI टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा 'प्लेयर ऑफ द मैच' अवॉर्ड
सचिन तेंदुलकर – 10
ग्लेन मैक्ग्रा – 8
रोहित शर्मा – 8
विराट कोहली – 7
अब भारतीय टीम की नज़र फाइनल मुकाबले पर है, लेकिन हार्दिक पंड्या की चोट को लेकर संशय बरकरार है। फाइनल में उनकी उपलब्धता पर जल्द ही अपडेट दिया जाएगा।

“माय सीक्रेट न्यूज़” यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जो आपको देश – दुनिया और आपके आसपास की हर छोटी-बड़ी खबरों को आप तक पहुंचाती है। इस वेबसाइट का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र जी कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता में BJC (बेचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) और MJC (मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री 2011 में हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मप्र से हासिल की है। उन्होंने भोपाल के स्वदेश, राज एक्सप्रेस, राष्ट्रीय हिंदी मेल, सांध्य प्रकाश, नवदुनिया और हरिभूमि जैसे बड़े समाचार पत्र समूहों में काम किया है। और पढ़ें