MY SECRET NEWS

पीलीभीत

यूपी के पीलीभीत जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे। रविवार दोपहर 3:30 बजे शहर के असम चौराहे पर ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार मां और सात माह की बेटी की मौत हो गई। बाइक चला रहा पति गंभीर घायल हो गया। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। मां-बेटी का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा है।

शादी में शामिल होने जा रहे थे तीनों
बीसलपुर कोतवाली के गांव भदारा निवासी राममूर्ति अपनी पत्नी चांदनी वर्मा (24) और सात माह की पुत्री सौम्या के साथ न्यूरिया थाना क्षेत्र के गांव जोहना पुरी में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए बाइक से जा रहे थे। बीसलपुर-पीलीभीत मार्ग से शहर के असम चौराहे के पास पहुंचते ही बाइक ट्रक की चपेट में आ गई। हादसे में चांदनी और मासूम सौम्या की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पति राममूर्ति गंभीर घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। असम चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। एंबुलेंस की मदद से घायल को जिला अस्पताल भिजवाया गया।

मौत से मचा कोहराम
पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया है। पीछे से मृतक के अन्य रिश्तेदार भी मौके पर पहुंच गए। हादसे में मौत की जानकारी लगते ही रिश्तेदारों में कोहराम मच गया। जानकारी मिलते ही सुनगढ़ी इंस्पेक्टर पवन कुमार पांडेय के अलावा कोतवाल राजीव कुमार सिंह भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने दोनों का शव पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल को मार्चरी भिजवाया। इंस्पेक्टर पवन कुमार पांडेय ने बताया कि घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दो साल पहले हुई थी चांदनी की शादी
मृतक चांदनी का मायका बीसलपुर क्षेत्र में ही है। दो साल पूर्व ही उसकी शादी राममूर्ति के साथ हुई थी। शादी के बाद पुत्री सौम्या का जन्म हुआ। तीनों लोग खुशी-खुशी शादी में शामिल होने के लिए बाइक से जा रहे थे। इस दौरान ट्रक काल बनकर आ गया। हादसे में मां-बेटी की मौत हो गई। सूचना पर परिजनों की जिला अस्पताल में भीड़ उमड़ पड़ी।

निर्माणाधीन ओवरब्रिज का निर्माण धीमा, चौराहे पर डग्गामार वाहनों का कब्जा
असम चौराह पर बन रहे ओवर ब्रिज का निर्माण दो साल बीतने के बाद भी अधूरा है। चौराहा क्षेत्र में कार्य की गति बेहद धीमी है। कार्यदायी संस्था की ओर से कार्य तेजी से साथ पूरा करने के दावे किए जा रहे हैं। कार्य के चलते असम चौराहों पर अव्यवस्थाएं हावी रहती हैं। वहीं असम चौराहे पर बीसलपुर, पूरनपुर मार्ग पर चलने वाले डग्गामार वाहनों का कब्जा रहता है। बेतरतीब तरीके से वाहन खड़े रहते हैं। इससे हर समय हादसों का खतरा बना रहता है।

 

यूजफुल टूल्स
QR Code Generator

QR Code Generator

Age Calculator

Age Calculator

Word & Character Counter

Characters: 0

Words: 0

Paragraphs: 0