ईश्वर जिलाध्यक्ष,जगदीश सचिव,शंभू दयाल कोषाध्यक्ष ,श्रीमती हेमलता डोलेकर संभाग प्रतिनिधि निर्वाचित

ईश्वर जिलाध्यक्ष,जगदीश सचिव,शंभू दयाल कोषाध्यक्ष ,श्रीमती हेमलता डोलेकर संभाग प्रतिनिधि निर्वाचित

Ishwar was elected as the District President, Jagdish as the Secretary, Shambhu Dayal as the Treasurer and Mrs. Hemlata Dolekar as the Divisional Representative.

  • मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ को विधायक ने दिए एक लाख रुपए 

भोपाल, ब्यूरो रिपोर्ट। कुरुवाई हमारे विचार परिवार के आप जैसे संगठनों के कारण आज मैं विधायक हूँ l आपके योगदान का मुझे अहसास है l राज्य कर्मचारी संघ की देश के निर्माण में अहम भूमिका है l यह बात विधायक हरि सिंह सप्रे ने मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के जिला अधिवेशन में कुरुवाई के उत्सव गार्डन में कही l उन्होंने मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ का जिले में कार्यालय आवंटित कराने का आश्वासन दिया l संघ के लिए इन्होंने एक लाख रुपए भी देने की घोषणा की l 

इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष महाराज सिंह दांगी ने कहा कि राज्य कर्मचारी संघ हमारे परिवार का ही अंग है l कर्मचारियों के बिना सरकारी योजना का क्रियान्वयन संभव नहीं है l जिसे भी दायित्व मिले समर्पण भाव से काम करना चाहिए l 

अधिवेशन में मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ का जिला कार्यकारणी का निर्वाचन हुआ,जिसमे ईश्वर प्रसाद शर्मा नटेरन जिलाध्यक्ष,भगत सिंह राजावत विदिशा कार्यकारी जिलाध्यक्ष,जगदीश कुमार श्रीवास्तव पठारी जिला सचिव,शंभू दयाल विश्वकर्मा बासौदा जिला कोषाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किए गए l 

राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश प्रवक्ता एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.अनिल भार्गव ने अधिवेशन के द्वितीय सत्र में जिले की सभी तहसील एवं विकास खंड से आए पदाधिकारियों से पैनल मांगी l निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद एकमत होकर मिली पैनल के आधार पर निर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा की l जिसमे रश्मिकांत श्रीवास्तव कुरुवाई,राजेश चौबे विदिशा,सुरेश जी जाटव विदिशा,मनोज तिवारी नटेरन,श्रीमति रश्मि सकवार बासौदा,अशोक शर्मा सिरोंज,ओम प्रकाश रघुवंशी सिरोंज,सुश्री दुर्गेश जादोन ग्यारसपुर,वीरेंद्र सिंह यादव लटेरी,आशीष दुबे बासौदा जिला उपाध्यक्ष,अरविंद विश्वकर्मा बासौदा,श्रीमति स्मिता शर्मा विदिशा,डॉ.संतोष शर्मा अंबानगर,जितेंद्र सिंह  रघुवंशी नटेरन,श्रीमति ऊषा राय नटेरन जिला सह सचिव,महेंद्रपाल सिंह  रघुवंशी बासौदा जिला सह कोषाध्यक्ष,नीलेश तिवारी नटेरन एवं शिवराज सिंह दांगी विदिशा जिला संगठन मंत्री,आनंद श्रीवास्तव नटेरन सह संगठन मंत्री,अतुल कुमार श्रीवास्तव विदिशा जिला प्रवक्ता,महेंद्र तिवारी गुलाबगंज जिला प्रचार मंत्री,ऋषि द्विवेदी लटेरी जिला सह प्रचार सचिव,महेश करतारिया जिला कार्यालय मंत्री शमशाबाद निर्वाचित घोषित किए गए l डॉ.सुरेंद्र सिंह चौहान लटेरी,श्रीमति रत्ना पांडेय बासौदा,राम सहाय जड़िया कुरुवाई,अनिल  मिश्रा लटेरी,बलभद्र मीणा विदिशा,कमलेश अहिरवार गुलाबगंज को जिला कार्यकारणी में सदस्य बनाया गया l 

संभाग एवं जिला प्रतिनिधि भी बनाए

श्रीमती हेमलता डोलेकर सम्भाग प्रतिनिधि,मोहन प्रसाद ग्यारसपुर,राजेश रजक गुलाबगंज,श्रीमती अंजली तेनगुरिया बासौदा,माखन सिंह तोमर त्योंदा,दिनेश  चिडार पठारी,मनोज मिश्रा लटेरी,रघुवीर सिंह बंजारा लटेरी,विश्वनाथ सिंह  राजपूत शमशाबाद जिला प्रतिनिधि बनाए l

Ishwar was elected as the District President

6 विशेष आमंत्रित सदस्य 

महेश सेन सिरोंज,महेंद्र शर्मा शमशाबाद,प्रशांत शर्मा बासौदा राजेश रघुवंशी विदिशा,पूर्व जिलाध्यक्ष भारत सिंह यादव एवं नारायण प्रसाद चतुर्वेदी को विशेष आमंत्रित सदस्य मनोनीत किया गया l

विभागीय समिति जिलाध्यक्ष की भी घोषणा

अधिवेशन में करीब दो दर्जन विभाग की समिति अध्यक्ष की भी घोषणा की गई,जिसमे विमलेश सक्सेना लघुवेतन कर्मचारी समिति,संजय जोशी राजस्व समिति,लोकेंद्र रघुवंशी महिला एवं बाल विकास समिति,जितेंद्र शर्मा लिपिक संवर्ग समिति,अभिषेक दुबे लोक निर्माण समिति,दीवान सिंह किरार,वन समिति,अतुल अन्बेकर भूतपूर्व सैनिक कर्मचारी समिति,केशव यादव सहकारिता समिति,कमल सिंह रैकवार कोषालय समिति,मोहन गिरी मत्स्य विभाग समिति,जगदीश दीक्षित पंचायत विभाग समिति,अजय शर्मा शिक्षा समिति,गौरव सोनी ग्रामीण यांत्रिकी यांत्रिकी विभाग समिति,डॉ.जय बाबू चौधरी आयुष विभाग समिति,संजय ठाकुर पशु विभाग समिति नितिन उपाध्याय पटवारी संवर्ग समिति,सूर्यभान थानेश्वर कृषि विभाग समिति,देवेंद्र शर्मा राज्य शिक्षा सेवा संवर्ग समिति जिलाध्यक्ष का दायित्व दिया गया l

दो वर्ष के आय व्यय एवं कार्यों का उल्लेख

कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता की पूजन से की गई l निवर्तमान जिलाध्यक्ष परसराम दुबे ने अपने स्वागत भाषण में पिछले कार्यकाल की गतिविधियों का उल्लेख किया l जिला कोषाध्यक्ष शंभू दयाल विश्वकर्मा ने दो वर्ष के आय व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया l संचालन रश्मिकांत श्रीवास्तव ने किया एवं अंत में सभी का आभार जगदीश कुमार श्रीवास्तव ने माना l इस मौके पर बड़ी संख्या में जिले भर के पदाधिकारी उपस्थित थे l

मध्य प्रदेश लेटेस्ट खबरें विदिशा