दिल्ली में मप्र प्रभारी और कमलनाथ से मिले जीतू पटवारी: कांग्रेस ब्लॉक और जिला अध्यक्ष के नामों को लेकर हो रहा मंथन

दिल्ली में मप्र प्रभारी और कमलनाथ से मिले जीतू पटवारी: कांग्रेस ब्लॉक और जिला अध्यक्ष के नामों को लेकर हो रहा मंथन

Jitu Patwari met MP in-charge and Kamal Nath in Delhi: Deliberation is going on regarding the names of Congress block and district president

भोपाल। मप्र कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार एक बार फिर एक ही दिन दिल्ली पहुंचे। पटवारी ने दिल्ली में बड़े नेताओं से मुलाकात की। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से लंबी चर्चा की। वहीं सिंघार भी ग्वालियर से सीधे दिल्ली चले गए। बताया जाता है कि इनमें प्रदेश के सभी 80 संगठनात्मक जिला और 800 संगठनात्मक ब्लॉक के अध्यक्ष का चयन करने को लेकर लंबी बात हुई।

कांग्रेस मार्च में ही सभी जिला और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के गठन का काम पूरा करने के लिए तेजी से काम कर रही है। पटवारी ने 45 जिलों का दौरा पूरा कर लिया है। उन्होंने बताया कि हम सभी जिलों में लगभग एक साथ जिला अध्यक्ष की घोषणा करेंगे।

https://twitter.com/jitupatwari/status/1896823591297323118?t=c5xuVvOauUWVEAz9503RPw&s=19

ब्लॉक अध्यक्ष 45 और जिलाध्यक्ष 60 साल से ज्यादा उम्र के नहीं होंगे 

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष के लिए संगठन ने 45 साल और जिलाध्यक्ष 60 वर्ष तक की उम्र का बनाए जाने पर फोकस है। इसको लेकर भोपाल में प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी के साथ मिलकर दो दिन तक एक लंबी बैठक भी सभी कार्यकर्ताओं के साथ की थी। इसी में यह क्राइटेरिया तय किया गया है।

इसके लिए पटवारी और सिंघार दोनों ने मप्र के लगभग सभी जिलों का दौरा कर लिया है और पैनल तैयार की जा रही है। लेकिन बड़े नेताओं के जिलों में सहमति लेकर ही घोषणा होगी। इनमें छिंदवाड़ा, राजगढ़, गुना, इंदौर, भोपाल, मुरैना, जबलपुर प्रमुख जिले हैं। अभी जिला और ब्लॉक अध्यक्ष, वार्ड पंचायत, मोहल्ला कमेटी गठन का समन्वय और निगरानी का जिम्मा पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल के पास है।

भोपाल मध्य प्रदेश लेटेस्ट खबरें