महाकुंभ 2025 : सरकारी बसों में इन लोगों को नहीं देने होंगे पैसे, मुफ्त में होगी यात्रा

महाकुंभ 2025 : सरकारी बसों में इन लोगों को नहीं देने होंगे पैसे, मुफ्त में होगी यात्रा

लखनऊ

महाकुंभ 2025 को लेकर उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. इस बीच रोडवेज ने सामूहिक रूप से लोगों को मेले में शामिल करने के लिए या सार्वजनिक वाहनों के उपयोग को लेकर प्रोत्साहित करने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. जिसके तहत परिवहन विभाग ने एक क्षेत्र से 50 से ज्यादा श्रद्धालुओं को एक साथ बस से मेला स्थल भेजने पर दो लोगों के मुफ्त बस यात्रा की सुविधा दी जाएगी.

महाकुंभ को लेकर वाराणसी मंडल से 320 बसों का संचालन किया जा रहा है. जो अलग-अलग जनपद से प्रयागराज के झूंसी तक चलेंगी. इसके बाद शटल बस से यात्रियों को मेला स्थल तक पहुंचाया जाएगा. वाराणसी मंडल के परिवहन विभाग ने वाराणसी कैंट स्थित डिपो में एक सहायता केंद्र भी स्थापित किया है. जहां से यात्री यात्रा के संबंध में जानकारी ले सकते हैं. इसके लिए हेल्पलाइन नंबर (8726005 897) जारी किया गया है.

बता दें कि महाकुंभ के लिए रोडवेज की ओर से कुल 7000 ग्रामीण और 350 शटल बसें चलाई जा रही हैं. मुख्य स्नान की अवधि में प्रयागराज आउटर मेला क्षेत्र में बने 8 अस्थायी बस स्टेशन से इनका संचालन होगा. इसके अलावा यात्रियों की सुविधा के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. यात्रियों को 24 घंटे मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम से सहायता मिलेगी. साथ ही रोडवेज ने भी टोल फ्री नंबर 18001802877 जारी किया है.

उत्तर प्रदेश