MY SECRET NEWS

MLA Sanjay Pathak hoisted the flag upside down: Nationalism shamed under BJP rule

भोपाल। वाह री भाजपा! मंच पर भारत माता की जय भाषण में राष्ट्रवाद और देशभक्ति का ढोल लेकिन असली मौके पर झंडा तक सही नहीं फहरा पाए!

कटनी के राजा सरयू प्रसाद के किले में भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री संजय पाठक ने स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा उल्टा फहरा दिया।

हाँ, वही तिरंगा जिसके लिए लाखों शहीदों ने अपनी जान दी, उसे भाजपा के देशभक्त नेता ने मंच पर मजाक बना डाला।

अब सवाल ये है कि 

  • क्या यही है भाजपा की राष्ट्रभक्ति?
  • क्या यही है वो संस्कारी राजनीति जिसकी दुहाई भाजपा देती है?
  • या फिर तिरंगे का सम्मान सिर्फ टीवी डिबेट और फेसबुक पोस्ट तक ही सीमित है?
  • संजय पाठक का यह कृत्य कोई छोटी गलती नहीं है, यह राष्ट्रध्वज का सीधा-सीधा अपमान है।
  • और सबसे शर्मनाक बात – पार्टी खामोश है!

जब कॉमन सिटिजन से झंडे के इस्तेमाल में छोटी सी चूक हो जाए तो भाजपा के लोग देशद्रोही का तमगा चिपका देते हैं।

लेकिन जब अपने विधायक उल्टा झंडा फहरा दें तो सब चुप्पी साध लेते हैं।

कहावत सही है – भाजपा की राष्ट्रभक्ति बस कैमरे की फ्लैश और माइक की आवाज तक सीमित है।

धरातल पर उनकी देशभक्ति का सच यही है –

उल्टा झंडा, सीधा ढोंग, और जनता को बेवकूफ बनाने का अनवरत सिलसिला।

जनता अब पूछ रही है –

  • क्या भाजपा इस अपमानजनक कृत्य पर संजय पाठक को सज़ा देगी?
  • या फिर राष्ट्रवाद का ठेका भी अपने नेताओं के लिए माफ़ीनामा बन जाएगा?

सच यही है – भाजपा के राज में तिरंगा भी सुरक्षित नहीं, तो जनता कैसे सुरक्षित होगी?

Loading spinner
यूजफुल टूल्स
QR Code Generator

QR Code Generator

Age Calculator

Age Calculator

Word & Character Counter

Characters: 0

Words: 0

Paragraphs: 0