विधायक का अनोखा अंदाज: बुलडोजर पर सवार होकर मेला देखने पहुंचीं

विधायक का अनोखा अंदाज: बुलडोजर पर सवार होकर मेला देखने पहुंचीं

 Unique style of female MLA: She reached the fair riding on a bulldozer 

बुरहानपुर। विधायक अर्चना चिटनिस फोपनार में आयोजित मेले में पहुंची. जहां मेला स्थल पर पानी जमा होने के चलते विधायक जेसीबी पर सवार हो गईं. अपने समर्थकों के साथ विधायक ने जेसीबी पर सवार होकर नदी को पार कर मेला स्थल पर पहुंचीं और मेले का आनंद उठाया.

गौरतलब है कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी दीपावली के बाद बुरहानपुर के फोपनार क्षेत्र में पाडो की टक्कर एवं मेला आयोजित किया जाता है. जिसे देखने के लिए बुरहानपुर विधायक अर्चना चिटनिस फोपनार पहुंची थीं. 

लेकिन नदी में पानी होने के चलते वह जेसीबी पर सवार होकर मेला स्थल के मंच तक पहुंचीं. उनके इस अंदाज को देखकर लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जो अब जमकर वायरल भी हो रहा है

बुरहानपुर मध्य प्रदेश लेटेस्ट खबरें