There is huge corruption in admission in CM Rice School
भोपाल (ब्यूरो रिपोर्ट) । सन 2025 का नया शिक्षा सत्र प्रारंभ हो चुका हैं,जिसको लेकर अभिभावक अपने बच्चों के दाखिले के लिए परेशान हो रहे हैं,परंतु राजधानी भोपाल में सी एम राइस स्कूल मैं भारी भ्रष्टाचार हो रहा हैं,वहीं समाज सेविका मृणालिनी सिंह सेंगर ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि,स्कूल में अभिभावकों को एक फॉर्म ₹30 में बेचा गया है,ऐसे कई फॉर्म स्कूल के द्वारा बेचे गए हैं,लेकिन अब नए-नए नियम बता कर,जैसे जाति प्रमाण पत्र या फिर लॉटरी के द्वारा स्कूल में बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा, इस तरीके से अभिभावकों को लगातार परेशान किया जा रहा है,जबकि शासन के नियम है,शिक्षा का अधिकार सब को हैं,इसके बावजूद भी देखा जा रहा है कि,जिले में शिक्षा से कई बच्चे वंचित हैं,शासन प्रशासन की योजनाओं की शिक्षा विभाग धज्जियां उड़ा रहा है,इस मामले में सबसे बड़ा सवाल यह हैं कि,

जब एक स्कूल के अंदर 100 सीट हैं,तो फिर 2000 फॉर्म कैसे वितरण कर दिए गए,क्या इन फार्म के वितरण के बाद इस काली कमाई का बटवारा कौन करेगा,

एक और तो प्रदेश सरकार स्कूल चलो अभियान जैसे नारे लगाकर,शिक्षा का अलख जगाने का प्रयास कर रही है,वहीं दूसरी और स्कूल शिक्षा विभाग में कई ऐसे अधिकारी कर्मचारी और स्कूल के प्राचार्य हैं,जो अपनी मनमानी करते हुए,कई छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं


“माय सीक्रेट न्यूज़” यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जो आपको देश – दुनिया और आपके आसपास की हर छोटी-बड़ी खबरों को आप तक पहुंचाती है। इस वेबसाइट का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र जी कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता में BJC (बेचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) और MJC (मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री 2011 में हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मप्र से हासिल की है। उन्होंने भोपाल के स्वदेश, राज एक्सप्रेस, राष्ट्रीय हिंदी मेल, सांध्य प्रकाश, नवदुनिया और हरिभूमि जैसे बड़े समाचार पत्र समूहों में काम किया है। और पढ़ें