MY SECRET NEWS

वाशिंगटन
 अमेरिका के अरबपति उद्यमी एलन मस्क ने चेतावनी दी है कि अगर सरकारी खर्चों में कटौती नहीं की गई तो अमेरिका दिवालिया हो जाएगा।

मस्क ने एक्स पर अमेरिकी सरकार के ऋण पर आसमान छूते ब्याज भुगतान पर टिप्पणी करते हुए कहा, ”अगर सरकारी खर्चों में कटौती नहीं की गई, तो बहुत अधिक कर्ज लेने वाले व्यक्ति की ही तरह अमेरिका भी दिवालिया हो जाएगा। कर्ज पर ब्याज तेजी से सभी कर राजस्व को अवशोषित कर रहा है, जिससे देश के लिए कुछ भी नहीं बचेगा।”

गौरतलब है कि मई में अमेरिकी कांग्रेस के बजट कार्यालय ने एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी, जिसके अनुसार अगले 30 वर्षों में देश का राष्ट्रीय ऋण बढ़कर सकल घरेलू उत्पाद का 166 प्रतिशत हो जाएगा, जबकि इस आंकड़े के सकल घरेलू उत्पाद के 250 प्रतिशत तक बढ़ने के जोखिम से इंकार नहीं किया गया था।

आगामी अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रीय ऋण सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले विषयों में से एक है। चुनाव पांच नवंबर को होगा जिसमें डेमोक्रेटिक पार्टी का प्रतिनिधित्व उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और रिपब्लिकन पार्टी का प्रतिनिधित्व पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प कर रहे हैं।

 

 

यूजफुल टूल्स
QR Code Generator

QR Code Generator

Age Calculator

Age Calculator

Word & Character Counter

Characters: 0

Words: 0

Paragraphs: 0