श्रीमद् भागवत हरि कथा में भक्ति का रसपान कराएंगे कथावाचक मनोज अवस्थी 

श्रीमद् भागवत हरि कथा में भक्ति का रसपान कराएंगे कथावाचक मनोज अवस्थी 

Narrator Manoj Awasthi will immerse you in devotion in Shrimad Bhagwat Hari Katha 

सुशील दामले (विशेष संवाददाता)

भोपाल। श्रीमद् भागवत हरि कथा भेल के बरखेड़ा ई सेक्टर रामलीला मैदान में बुधवार 25 दिसंबर से शुरू हो गई है। कथावाचक मनोज अवस्थी महाराज अपने श्री मुख से प्रतिदिन कथा का श्रवण कराएंगे। कथा प्रारंभ से पूर्व बरखेड़ा हनुमान मंदिर से कलश यात्रा प्रारंभ हुई, जो नेहरू नगर मार्केट से होते हुए बरखेड़ा ई सेक्टर के रामलीला मैदान पर संपन्न हुई। 

कथा आयोजक और श्रम श्री संस्था के अध्यक्ष रामबाबू शर्मा ने बताया कि पिछले दो दशकों से बरखेड़ा इस सेक्टर में कथा का आयोजन हो रहा है। इसी क्रम में इस वर्ष भी कथा का आयोजन प्रारंभ हो गया है। जो 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान विभिन्न धार्मिक प्रसंग मैं चलचित्रों का भी चित्रण किया जाएगा।

क्षेत्र के श्रद्धालुओं से मेरा आग्रह है कि वह बड़ी संख्या में हर दिन कथा का रसपान करें और अपने जीवन को धन्य बनाएं। वहीं संस्था के मीडिया प्रभारी व पूर्व पार्षद महेश मालवीय ने बताया कि इस साप्ताहिक धार्मिक आयोजन में प्रतिदिन विविध प्रकार के कथा प्रसंगों का आयोजन होगा।

इस दौरान कथा के मुख्य अजमान अवधेश पटेल एवं उनकी पत्नी श्रीमती सुशीला पटेल समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

भोपाल मध्य प्रदेश लेटेस्ट खबरें