ओबीसी महासभा जिला कार्यकारिणी भोपाल के द्वारा कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

ओबीसी महासभा जिला कार्यकारिणी भोपाल के द्वारा कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा


OBC Mahasabha District Executive Bhopal submitted a memorandum to the Chief Minister through the Collector

भोपाल (सुशील दामले) ! राजधानी स्थित कलेक्टर कार्यालय में ओबीसी महासभा के कार्यकर्ताओं ने,प्रदर्शन कर कलेक्टर के माध्यम से महामहिम राज्यपाल महोदय,एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

वही ओबीसी महासभा के अध्यक्ष ने हमें बताया कि,मध्यप्रदेश मैं तत्काल 27% आरक्षण लागू किया जाए,13% होल्ड हटाकर अबिलंब पिछड़ा वर्ग के चयनित विद्यार्थियों को जॉइनिंग दी जाए,देश मैं जाति जनगणना सरकार करवाये,तथा जनगणना उपरांत देश के अंदर संख्या के अनुपात मैं हिस्सेदारी दी जाये

OBC Mahasabha District Executive Bhopal submitted

प्राइवेट सेक्टर मैं आरक्षण लागू किया जाये,किसानों कि फसलों के दाम बढ़ाये जाएं, जब किसानों कि फसलें खेत में रहती,तब फसलों के दाम ज्यादा होते हैं,जैसे ही किसानों की फसल घर आती हैं,लगभग 25% दाम कम कर दिए जाते हैं,और कर्ज मैं दबे हुए किसानों को मजबूरी में अपनी फसल कम रेट में बेचनी पड़ती हैं,और ऐसी अनेकों मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

भोपाल मध्य प्रदेश लेटेस्ट खबरें