पेरिस
खेलों के सबसे बड़े महाकुंभ पेरिस ओलंपिक में भारत ने अब तक 2 मेडल जीत लिए हैं. यह दोनों मेडल शूटिंग में स्टार निशानेबाज मनु भाकर ने ब्रॉन्ज दिलाए हैं. पहला उन्होंने सिंगल्स मुकाबले में दिलाया था. फिर चौथे दिन मिक्स्ड टीम इवेंट में सरबजोत सिंह के साथ मिलकर दिलाया.
मगर छठे दिन (1 अगस्त) भारत को एक और मेडल मिलने की उम्मीद है. आज दोपहर 1.00 बजे निशानेबाजी में पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन इवेंट के फाइनल स्वप्निल कुसाले उतरने वाले हैं. उनके पास देश को तीसरा मेडल दिलाने का मौका है. आइए जानते हैं छठे दिन भारत का फुल शेड्यूल…
गोल्फ:
पुरुष व्यक्तिगत फाइनल: गगनजीत भुल्लर और शुभंकर शर्मा – दोपहर 12.30 बजे.
निशानेबाजी:
पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन (फाइनल): स्वप्निल कुसाले – दोपहर 1.00 बजे
महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन (क्वालिफिकेशन): सिफ्त कौर सामरा और अंजुम मौदगिल – दोपहर 3.30 बजे.
हॉकी:
भारत बनाम बेल्जियम (ग्रुप चरण मैच): दोपहर 1.30 बजे.
मुक्केबाजी:
महिला फ्लाईवेट (प्री-क्वार्टरफाइनल): निकहत जरीन बनाम यू वू (चीन) – दोपहर 2.30 बजे.
तीरंदाजी:
पुरुष व्यक्तिगत (1/32 एलिमिनेशन): प्रवीण जाधव बनाम काओ वेनचाओ (चीन) – दोपहर 2.31 बजे
पुरुष व्यक्तिगत (1/16 एलिमिनेशन): दोपहर 3.10 बजे से.
टेबल टेनिस:
महिला एकल (क्वार्टर फाइनल): दोपहर 1.30 बजे से.
नौकायन:
पुरुष डिंगी रेस एक: विष्णु सर्वनन : शाम 3.45 बजे
पुरुष डिंगी रेस 2: विष्णु सर्वनन : रेस 1 के बाद
महिला डिंगी रेस एक: नेथ्रा कुमानन : शाम 7.05 बजे
महिला डिंगी रेस दो: नेथ्रा कुमानन – रेस 1 के बाद.
समय के हिसाब से आज (1 अगस्त) भारत का शेड्यूल
दोपहर 12.30 बजे- पुरुष व्यक्तिगत फाइनल: गगनजीत भुल्लर और शुभंकर शर्मा.
दोपहर 1.00 बजे – पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन (फाइनल): स्वप्निल कुसाले
दोपहर 1.00 बजे – पुरुष डिंगी रेस 2: विष्णु सर्वनन
दोपहर 1.00 बजे – महिला डिंगी रेस दो: नेथ्रा कुमानन
दोपहर 1.30 बजे – भारत बनाम बेल्जियम (ग्रुप चरण मैच)
दोपहर 1.30 बजे – टेबल टेनिस महिला एकल (क्वार्टर फाइनल)
दोपहर 2.30 बजे – महिला फ्लाईवेट (प्री-क्वार्टरफाइनल): निकहत जरीन बनाम यू वू (चीन)
दोपहर 2.31 बजे – पुरुष व्यक्तिगत (1/32 एलिमिनेशन): प्रवीण जाधव बनाम काओ वेनचाओ (चीन)
दोपहर 3.10 बजे से – पुरुष व्यक्तिगत (1/16 एलिमिनेशन).
दोपहर 3.30 बजे – महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन (क्वालिफिकेशन): सिफ्त कौर सामरा और अंजुम मौदगिल
दोपहर 3.45 बजे – पुरुष डिंगी रेस एक: विष्णु सर्वनन
शाम 7.05 बजे – महिला डिंगी रेस एक: नेथ्रा कुमानन

“माय सीक्रेट न्यूज़” यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जो आपको देश – दुनिया और आपके आसपास की हर छोटी-बड़ी खबरों को आप तक पहुंचाती है। इस वेबसाइट का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र जी कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता में BJC (बेचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) और MJC (मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री 2011 में हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मप्र से हासिल की है। उन्होंने भोपाल के स्वदेश, राज एक्सप्रेस, राष्ट्रीय हिंदी मेल, सांध्य प्रकाश, नवदुनिया और हरिभूमि जैसे बड़े समाचार पत्र समूहों में काम किया है। और पढ़ें
इस वेबसाइट का संचालन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से हो रहा है, जहाँ से प्रदेश की राजनीति से लेकर विकास की योजनाएं तैयार होती हैं।दे श व प्रदेश जिले की ताजा अपडेट्स व राजनीतिक प्रशासनिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए हमारी वेबसाइट (my secret news. Com )👈 ✍️ पुष्पेन्द्र , (वरिष्ठ पत्रकार) भोपाल, मप्र