On one side the mayor was presenting the budget, on the other side the opposition in black clothes was demanding resignation.
( विशेष संवाददाता )
जबलपुर ! एमपी के जबलपुर को तीन वर्षों में इंदौर, भोपाल की तर्ज पर ‘विकसित जबलपुर’ बनाने के संकल्प को लेकर महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने नगर निगम के पं. भवानी प्रसाद तिवारी सभाकक्ष में बजट पेश किया। कांग्रेस पार्षद काले कपड़े में दाखिल हुए। महापौर के खिलाफ नारेबाजी कर इस्तीफा की मांग की। नगर निगम सदन में बजट भाषण के बाद नेता प्रतिपक्षा का मौन चर्चा का विषय रहा।
- विकसित जबलपुर’ बनाने का संकल्प, महापौर ने पेश किया 15 अरब का बजट।
- न टैक्स में बढ़ोत्तरी, न ही किसी तरह का कोई नया भार, उम्मीदों को लखेंगे पंख।
- तीन वर्षों में इंदौर, भोपाल की तर्ज पर ‘विकसित जबलपुर’ बनाने के संकल्प लिया।
जबलपुर। जबलपुर के नगर निगम परिसर स्थित पं. भवानी प्रसाद तिवारी सभाकक्ष में महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू एक तरफ बजट पेश कर रहे थे, दूसरी ओर काले कपड़ों में आया विपक्ष त्यागपत्र मांग रहा था। हंगामे के बीच महापौर ने कहा-बजट करीब 15 अरब 37 लाख 28 हजार 900 रुपये की आय वाला अनुमानित बजट है, जिसमें 15 अरब 34 लाख 65 हजार रुपये व्यय होंगे जबकि 2 लाख 63 हजार 900 रुपये की बचत होगी।
बजट पूरी तरह से नागरिकों के लिए राहत भरा
न टैक्स में बढ़ोत्तरी की गई है न ही किसी तरह का कोई नया भार डाला गया है। उम्मीदो को पंख जरूर लगाए हैं। दो चार नए कार्यों को छोड़ दें तो बजट में गत वर्ष के बजट में प्रस्तावित विकास कार्य, योजनाओं को इस बार भी शामिल किया गया है। इसमें अमूमन वहीं कार्य होंगे, जो पूर्व संचालित योजनाओं में कवर हो रहे थे।
9 जुलाई तक के लिए बजट बैठक स्थगित कर दी
महापौर के दूसरे कार्यकाल का भले ही ये दूसरा बजट है लेकिन नगर सत्ता में परिवर्तन के बाद महापौर का ये पहला बजट भी कहा जा रहा है। महापौर द्वारा बजट पेश करने के बाद पार्षदों के सुझाव के लिए निगमाध्यक्ष रिंकुज विज ने 9 जुलाई तक के लिए बजट बैठक स्थगित कर दी है।
“माय सीक्रेट न्यूज़” यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जो आपको देश – दुनिया और आपके आसपास की हर छोटी-बड़ी खबरों को आप तक पहुंचाती है। इस वेबसाइट का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र जी कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता में BJC (बेचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) और MJC (मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री 2011 में हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मप्र से हासिल की है। उन्होंने भोपाल के स्वदेश, राज एक्सप्रेस, राष्ट्रीय हिंदी मेल, सांध्य प्रकाश, नवदुनिया और हरिभूमि जैसे बड़े समाचार पत्र समूहों में काम किया है। और पढ़ें