One killed in collision between Superintendent of Police’s vehicle and motorcycle; The second jumped 20 meters
अनूपपुर (Accident In Anuppur)। जिले के ग्राम बैरीबांध गुप्ता राइस मिल के समीप दोनों वाहनों में भीषण टक्कर हुई। मोटरसाइकिल सवार एक युवक ने टक्कर लगने के बाद दम तोड़ वहीं दूसरा सड़क से 20 मीटर उछल गया जबकि दूसरा सड़क कि किनारे मैदान में पड़ा हुआ था। हादसे में पुलिस अधीक्षक वाहन चालक रमेश दुबे भी घायल हो गए हैं। दुर्घटनाग्रस्त पुलिस वाहन नंबर एमपी 65 जेड ए 5346 अनूपपुर पुलिस अधीक्षक का है।
जिला मुख्यालय अनूपपुर से अमरकंटक की तरफ जा रहे थे
घटना के वक्त पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवार वाहन में सवार थे, जो कि जिला मुख्यालय अनूपपुर से अमरकंटक की तरफ जा रहे थे। इस घटना में मोटरसाइकिल में सवार युवक बहोलन पिता चरने सिंह 34 वर्ष निवासी ग्राम पड़री थाना राजेंद्रग्राम की मौत हो गई है। जबकि घटना में मोटरसाइकिल में सवार दूसरा युवक सतीश धुर्वे भी गंभीर रूप से घायल है जिसे प्राथमिक उपचार के बाद शहडोल रेफर कर दिया गया। इस घटना में पुलिस अधीक्षक वाहन चालक रमेश दुबे भी घायल बताए गए हैं। यह घटना ग्राम बैरीबांध गुप्ता राइस मिल के समीप हुई है।
एंबुलेंस से दोनों घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया
बताया गया दुर्घटना ग्रस्त पुलिस वाहन का नंबर एमपी 65 जेड ए 5346 है। घटना के बाद कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और एंबुलेंस से दोनों घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां एक घायल की जांच उपरांत डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर शहडोल से एडीजीपी डीसी सागर भी घटना स्थल पहुंचे।
“माय सीक्रेट न्यूज़” यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जो आपको देश – दुनिया और आपके आसपास की हर छोटी-बड़ी खबरों को आप तक पहुंचाती है। इस वेबसाइट का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र जी कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता में BJC (बेचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) और MJC (मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री 2011 में हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मप्र से हासिल की है। उन्होंने भोपाल के स्वदेश, राज एक्सप्रेस, राष्ट्रीय हिंदी मेल, सांध्य प्रकाश, नवदुनिया और हरिभूमि जैसे बड़े समाचार पत्र समूहों में काम किया है। और पढ़ें