MY SECRET NEWS

रायपुर

 धान खरीदी पूरे प्रदेश में चल रही है लेकिन बारदाना अमानक है और इसके एवज में वजन के लिए 100 ग्राम धान किसानों से अतिरिक्त लिया जा रहा है। वो बारदाना भी कम मिल कम रहा है।  खाद्य मंत्री के उत्तर से असंतुष्ट कांग्रेस के विधायकों ने बहिर्गमन किया। नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने अपनी ध्यानाकर्षण सूचना के जरिए यह मुद्दा उठाया।

महंत ने कहा कि प्रदेश में बारदाने की कमी है और बारदाने कम वजन का होने से और किसानों से अधिक धान लिया जा रहा। इस पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल, और अटल श्रीवास्तव ने भी मंत्री को घेरा। उन्होंने गौरीशंकर जूट मिल से हुई बारदाने की खरीदी की जांच की मांग की। मंत्री दयाल दास बघेल ने कम वजन के बारदाने कम होने और जांच से इनकार किया। महंत ने सदन समिति से जांच कराने की मांग की थी। मंत्री के जवाब से असहमत विपक्ष ने नाराजगी जताई। इस पर महंत ने कई आरोप लगाए और कार्रवाई के बहिर्गमन की घोषणा की। इस पर नारेबाजी करते हुए विपक्षी सदस्य सदस्य वॉक आउट कर गए।

नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत ने कहा कि 17 करोड़ से अधिक बारदाने एक हजार करोड़ की कीमत में खरीदे जा रहे हैं और इनका वजन स्टैंडर्ड बारदाने से 100 ग्राम तक कम है। उनका आरोप था कि यह खरीदारी निजी जूट मिलों को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से की जा रही है। इससे इंकार करते हुए खाद्य मंत्री बघेल ने कहा कि गौरीशंकर जूट मिल के बारदाने पर शिकायत आई थी, लेकिन जिला प्रशासन ने जांच की, जिसमें बारदाने को अमानक नहीं पाया गया। उन्होंने यह भी कहा कि निजी जूट मिलों को कोई भी फायदा नहीं पहुंचाया गया है और किसानों को किसी प्रकार की समस्या नहीं हुई है।

Loading spinner
यूजफुल टूल्स
QR Code Generator

QR Code Generator

Age Calculator

Age Calculator

Word & Character Counter

Characters: 0

Words: 0

Paragraphs: 0