किराना दुकान पर पटाखे बेच रहे व्यापारियों के यहां पुलिस ने मारा छापा, लाखों के पटाखे जब्त

किराना दुकान पर पटाखे बेच रहे व्यापारियों के यहां पुलिस ने मारा छापा, लाखों के पटाखे जब्त

Police raids traders selling firecrackers at grocery shops, firecrackers worth lakhs seized

धार। मध्य प्रदेश के धार जिले के मनावर में घर के बाहर किराना दुकान पर पटाखे बेच रहे व्यापारियों पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की है। जहां से हजारों रुपए के बड़ी मात्रा में पटाखे जब्त किए हैं।

बताया जा रहा है कि, सोमवार देर शाम मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली थी की शहर के बीच व्यापारियों के द्वारा अवैध तरीके से पटाखे बेचे जा रहे है। इसके बाद मनावर एसडीओपी अनु बेनीवाल, थाना प्रभारी ईश्वर सिंह चौहान ने टीम के साथ छापामार कार्रवाई की। जहां से आतिशबाजी वाले विस्फोटक पटाखे, फुलझड़ियां, अनार, रॉकेट अन्य तरह के पटाखे को जब्त किए। पुलिस ने ये कार्रवाई विस्फोटक अधिनियम के तहत की।

पुलिस ने व्यापारी मुर्तजा हुसैन पिता इकबाल हुसैन बोहरा निवासी और व्यापारी ईशाक अली पिता सादक अली जाति बोहरा के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

धार मध्य प्रदेश लेटेस्ट खबरें