रायबरेली में राहुल गांधी ने चुरुवा मंदिर में हनुमान जी के दर्शन कर दौरा शुरू किया

रायबरेली में राहुल गांधी ने चुरुवा मंदिर में हनुमान जी के दर्शन कर दौरा शुरू किया

रायबरेली

विपक्ष के नेता एवं रायबरेली के सांसद राहुल गांधी मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे। लखनऊ से उनका काफिला निकला तो रायबरेली बॉर्डर पर स्थित चुरुवा मंदिर में रुका। यहां बजरंगबली के दर्शन किए मंदिर में पूजा अर्चना की। कुछ लोगों से मुलाकात भी की। रायबरेली के सांसद राहुल गांधी चुनाव जीतने के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे हैं। पहले उन्हें फुरसतगंज में उतरना था, लेकिन बाद में कार्यक्रम बदला और वह लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरे। यहां से वह रायबरेली के लिए निकल पड़े। उनका काफिला रायबरेली लखनऊ बॉर्डर पर स्थित चुरुवा मंदिर में रुका। यह मंदिर बजरंगबली का है। उन्होंने यहां पर पूजा अर्चना की। भगवान के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया।

राहुल गांधी के आने की खबर मिलते ही कांग्रेसी और उनके समर्थक वहां पहुंचने लगे थे। राहुल गांधी के साथ सेल्फी लेने के लिए आतुर दिखे। राहुल ने एक दो लोगों से बातचीत भी की। मंदिर में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पंकज तिवारी भी अपनी टीम के साथ पहुंच गए थे। यहां उन्होंने राहुल गांधी की अगवानी की। इसके बाद वह रायबरेली के भुएमऊ में गेस्ट हाउस के लिए निकल पड़े। यहां वह शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह के परिवार से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा कई प्रतिनिधिमंडल उनसे मिलेंगे और पूरे संसदीय क्षेत्र के बारे में जानकारी देंगे।

 

उत्तर प्रदेश