मीना समाज के प्रदेश अध्यक्ष बने रामनिवास रावत

मीना समाज के प्रदेश अध्यक्ष बने रामनिवास रावत

Ramniwas Rawat became the state president of Meena Samaj

भोपाल। मध्य प्रदेश मीना समाज सेवा संगठन के नये प्रदेश अध्यक्ष रामनिवास रावत बन गए हैं। उन्हें समाज के होशंगाबाद रोड के ग्यारह मील स्थित निर्माणाधीन छात्रावास में हुई आमसभा में सर्वसम्मति से चुन लिया गया है। 

रामनिवास रावत के नाम का प्रस्ताव पूर्व अध्यक्ष एवं फाउंडर मेंबर हरिसिंह वर्मा एडवोकेट द्वारा रखा गया। जिसका पूर्व विधायक एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मीना समाज गणपत पटेल एवं प्रदेश संगठन महामंत्री एडवोकेट संतोष मीना तथा प्रदेश कोषाध्यक्ष लीलेन्द्र सिंह मारण ने समर्थन किया। 

इस अवसर मुख्य रूप से पूर्व आईएएस केएस मारण, डॉक्टर रवि वर्मा, गोपाल सिंह मीणा, पूर्व विधायक ममता मीणा, पूर्व  आईपीएस रघुवीर सिंह, पूर्व कमिश्नर कैलाश मीणा, रमेश मीणा, अनुरुद्र मीणा, एडिशनल एसपी अमृत मीणा आदि ने आमसभा में संगठन की शक्ति को बढ़ाने और समाज सुधार पर अपने-अपने विचार रखे। सभा का संचालन आरएस मीणा एवं ब्रजेश मीणा द्वारा किया गया।

कांग्रेस से पाला बदलना पड़ा था महंगा 

बता दें, रावत मीणा समाज के गौरव माने जाते हैं। वे लबे समय तक कांग्रेस पार्टी में रहकर राजनीति करते रहे और उन्होंने इस कई पदों को सुशोभित किया है। कांग्रेस के दो दर्जन विधायकों की तरह रावत का भी मन डोला और पार्टी को अलविदा कर भाजपा का दामन थाम लिया था। इसके बाद विधायकी से इस्तीफा देना पड़ा। हालांकि उन्हें मोहन सरकार ने वन मंत्री बनाकर चुनावी मैदान में खड़ा कर दिया, इस उपचुनाव में कांग्रेसी विचारधारा को त्यागना उन्हें महंगा पड़ गया। क्योंकि उन्हें विजयपुर की जनता ने नापसंद कर दिया। इसके बाद उन्हें उनके समाज बंधुओं ने सम्मान दिया है। यह उनके लिए बड़ी बात है और उनका हौसला बढ़ गया है। इसके पहले जब वन मंत्री बने तो मीणा समाज ने भारत माता चौराहा स्थित मंदिर में फलों से तोलकर सम्मान किया था। इसके बाद यहां से रैली निकली, जिसका 11 मील के पास निर्माणाधीन छात्रावास में समापन हुआ था। वहाँ भी सम्मान किया गया था।

भोपाल मध्य प्रदेश लेटेस्ट खबरें