रंगकृति हास्य नाट्य समारोह 30 दिसंबर से शुरू

रंगकृति हास्य नाट्य समारोह 30 दिसंबर से शुरू

Rangkriti comedy drama festival starts from 30th December

सुशील दामले विशेष संवाददाता

भोपाल। रंगकृति नाट्य संस्था समिति संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग के आगामी 30 दिसंबर से शहीद भवन में प्रारंभ हो रहा है। इस अवसर पर पत्रकारिता , रंगमंच व समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर पर रंगकृति सम्मान भी किया जाएगा।

संस्था की सचिव नीता रवि चौधरी ने बताया कि प्रथम दिन नाटक – इंस्पेक्टर शेर सिंह ‘शेरू’ का मंचन होगा। मूल लेखन – टॉम स्टॉपर्ड
हिंदी रूपांतरण एवं निर्देशन अर्शिन खान का रहेगा। दूसरे दिन वसीम खान निर्देशन में गुलदस्ता का मंचन किया जाएगा।

साथ पत्रकारिता के लिये विश्वदीप नाग , फोटो जर्नलिज्म के लिये रविंद्रर सिंह तथा रंगमंच के लिए वसीम खान का रंगकृति सम्मान किया जाएगा।

भोपाल मध्य प्रदेश लेटेस्ट खबरें