जयपुर
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा का इंतजार खत्म हो गया है और 27 फरवरी 2025 को परीक्षा आयोजित होगी। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को परीक्षा की डेट का ऐलान करते हुए बताया कि 16 दिसंबर से आवेदन प्रकिया शुरू होगी और लास्ट डेट 15 जनवरी 2025 है।
बोर्ड सचिव ने बताया- परीक्षा की वैलिडिटी पहले की तरह ही लाइफटाइम रहेगी। इस बार ओएमआर शीट में 5 ऑप्शन मिलेंगे और हर सवाल का जवाब देना जरूरी। खाली छोड़ने पर नंबर कटेंगे।
आवेदशन शुल्क-रीट लेवल वन और टू के लिए अलग-अलग अप्लाई करना होगा। एक के लिए 550 रुपए शुल्क दोनों के लिए 750 रुपए शुल्क लगेगा।
43 दिन बाद होगा एग्जाम 16 दिसंबर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी, जो 15 जनवरी अंतिम तिथि है। आवेदन करने की लास्ट डेट से एग्जाम डेट में 43 दिन का समय है इस बार तैयारी के लिए सबसे कम समय दिया गया है।
चार की जगह पांच ऑप्शन
इस बार चार की जगह ओएमआर शीट में पांच ऑप्शन है। हर सवाल का जवाब देना जरूरी है नहीं तो नंबर काटे जा सकते है। 10 फीसदी से अधिक सवालों के जवाब में 5 विकल्प में से एक भी नहीं चुना तो अयोग्य घोषित किया जाएगा।
2 पारी में एग्जाम
दो लेवल के लिए अलग-अलग पारी में एग्जाम होगा। पहली पारी में सुबह 10 से दोपहर 12:30 बजे तक, दूसरी पारी में दोपहर ढाई से शाम 5 बजे तक।

“माय सीक्रेट न्यूज़” यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जो आपको देश – दुनिया और आपके आसपास की हर छोटी-बड़ी खबरों को आप तक पहुंचाती है। इस वेबसाइट का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र जी कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता में BJC (बेचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) और MJC (मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री 2011 में हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मप्र से हासिल की है। उन्होंने भोपाल के स्वदेश, राज एक्सप्रेस, राष्ट्रीय हिंदी मेल, सांध्य प्रकाश, नवदुनिया और हरिभूमि जैसे बड़े समाचार पत्र समूहों में काम किया है। और पढ़ें