“दुर्घटना से देर भली” नुक्कड़ नाटक से दिया सुरक्षा का संदेश••••

“दुर्घटना से देर भली” नुक्कड़ नाटक से दिया सुरक्षा का संदेश••••

Safety message given through street play “It’s better to delay an accident”

  • प्रख्यात निर्देशक सुशील तिवारी के निर्देशन में हुआ मंचन ।
  • ट्रेन से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने, कलाकारों ने दिया जन जागरूकता संदेश ।


हरिप्रसाद गोहे

आमला ! आज रेलवे स्टेशन आमला का नजारा कुछ और ही था,बड़ी संख्या में यात्रीगण और रेल कर्मचारी सुरक्षा का संदेश देने वाले नुक्कड़ नाटक को देखने के लिए इकट्ठा थे । मंडल रेल प्रबंधक मनीष अग्रवाल एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सांझी जैन के सफल व कुशल मार्गदर्शन में जनजागृति के तहत रेलवे क्रासिंग,अनाधिकृत वेंडरो,रेल यात्रियों को दुर्घटना से रोकने आदि को लेकर रेल्वे कल्चरल अकादमी नागपुर के माध्यम से जनजागृति कार्यक्रम चलाया जा रहा है । जिसके अंतर्गत विभिन्न रेल्वे स्टेशनों पर नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है ।

रेल्वे के वरिष्ठ अधिकारी प्रसिद्ध रंगकर्मी कुशल अभिनय क्षमता के धनी ओर लेखक निर्देशक सुशील तिवारी के निर्देशन में रेलवे स्टेशन आमला में रेल्वे कल्चरल अकादमी नागपुर के कलाकारों द्वारा “दुर्घटना से देर भली” नुक्कड़ नाटक का कुशल मंचन किया गया । रेलवे आमला के कल्याण निरीक्षक श्री ए आर धोटे ,कमर्शियल सुपरवाइजर सुनील पंत के कुशल संयोजन में कार्यक्रम संपन्न हुआ । कार्यक्रम को एस के गुप्ता स्टेशन प्रबंधक रेल्वे आमला,हरिमोहन निरंजन थाना प्रभारी आर पी एफ आमला, बी के सूर्यवंशी एस एस ई सी एंड डब्लू रेलवे आमला,डी के साहू टी आई, ए के जैन सी सी ओ आर रेलवे आमला,प्रकाश चौधरी एस एस ई इलेक्ट्रिकल रेलवे आमला,सहित अन्य डिपो सुपरवाइजरों ने कार्यक्रम को संबोधित किया ।

प्रख्यात निर्देशक सुनील तिवारी के कुशल मार्गदर्शन में नुक्कड़ नाटक में सजीव अभिनय कर दर्शको का मन मोह लिया।शानदार अभिनय,प्रेरणादाई संवादों के माध्यम से दर्शको की खूब तालियां बटोरी।कही कही हास्य तो कही गंभीरता के साथ कलाकारों ने ट्रेन से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने का सार्थक सन्देश दिया।नुक्कड़ नाटक के सभी कलाकार रेल्वे में कार्यरत है ओर उनका शानदार अभिनय ओर संवाद अदायगी ने दर्शको को प्रेरणादाई संदेश दिया।जल्दबाजी में बंद रेलवे फाटक को पार करना कितना खतरनाक हो सकता है कानो में इयर फोन लगाकर पटरी पार करना कितना जोखिम भरा हो सकता है इसे नाटक के माध्यम से बताया।नाटक के सभी पात्रों ने शानदार अभिनय किया।

रेलवे के नियमो का पालन करने की सीख भी दी।वही सुरक्षित यात्रा करने के बारे में भी बताया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ए आर धोटे ने बताया की ये प्रेरणादाई नुक्कड़ नाटक बल्लारशाह,वर्धा,नागपुर,आमला,बैतूल आदि नागपुर मंडल के अन्य रेलवे स्टेशन पर किया जा रहा है।कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन कर रहे सुनील पंत ने कहा की इस प्रकार के नुक्कड़ नाटक सीधे ही लोगो को प्रभावित करते है ओर इससे मिली सीख पर अमल भी करते है।नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगो तक संदेश सटीक माध्यम से पहुंचता है।कार्यक्रम को समाजसेवी मनोज विश्वकर्मा ने भी संबोधित किया। रेल्वे की यह सार्थक पहल है।ओर देश के प्रसिद्ध रंगकर्मी और निर्देशक सुनील तिवारी जी के निर्देशन ओर संयोजन में प्रसिद्ध नुक्कड़ नाटक आमला के लोगो को देखने को मिला आर पी एफ के थाना प्रभारी श्री निरंजन जी ने कहा की इसके माध्यम से सटीक तरीके से लोगो को सुरक्षा का संदेश दिया गया।नाटक की टीम के सभी कलाकार मंजे हुए है इन्होंने शानदार अभिनय किया।कार्यक्रम में गायत्री सोनकर सब इंस्पेक्टर आर पी एफ ,संजीव कुमार,अरुण मौर्य सहित समस्त डिपो सुपर वाइजर उपस्थित थे।नाटक कलाकर सुमन सौरभ,प्रणव घोष,जितेंद्र उपाध्याय,गुलशन चौहान,राहुल देवगड़े ,कैलाश महोनार, जया मेरी सिल्लेवार,सुद्दू कुमार,सुजाता चौधरी,स्नेहा कांबले,राहुल सोनोडिया,सलीम शेख,सूरज ठाकुर आदि ने शानदार अभिनय किया।आभार प्रदर्शन ए आर धोटे ने किया

यूट्यूब