MY SECRET NEWS

State executive announced: Santosh Raikwar became president in Sagar district

भोपाल/सागर। प्रदेश व्यापी संगठन निषादवंशीय माझी, कीर, कहार, केवट, ढीमर, भोई, मल्लाह, मझवार (रजि.) की प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार प्रदेश के सभी जिलों में जिला अध्यक्ष नियुक्त करने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
इसी क्रम में प्रदेश कार्यकारिणी की अनुशंसा पर प्रदेश अध्यक्ष सुभाष रायकवार ने सागर जिले की कमान देवरी निवासी संतोष रायकवार को सौंपी है। उनकी नियुक्ति से समाज के कार्यों में नई ऊर्जा आने की उम्मीद जताई जा रही है।
रायकवार की नियुक्ति पर समाजजनों में हर्ष का माहौल है। बधाई देने वालों में मुकेश केवट, अनिल रायकवार, संजय माझी, कमलेश खरे, घनश्याम रायकवार, शांता रायकवार, ममता रायकवार सहित बड़ी संख्या में सागर जिले के स्वजातीय बंधु शामिल रहे।
समाज के वरिष्ठ जनों का मानना है कि संतोष रायकवार की सक्रियता और सामाजिक कार्यों में उनकी निरंतर भागीदारी जिले में संगठन को और मज़बूती प्रदान करेगी।

Loading spinner
यूजफुल टूल्स
QR Code Generator

QR Code Generator

Age Calculator

Age Calculator

Word & Character Counter

Characters: 0

Words: 0

Paragraphs: 0