MY SECRET NEWS

Shivsena burnt the effigy of terrorism

भोपाल ,ब्यूरो रिपोर्ट । देश एवं प्रदेश भर में पहलगाम जम्मू कश्मीर में हुए,आतंकवादी हमले का विरोध हो रहा हैं,वहीं राजधानी स्थित प्रभात पेट्रोल पंप पर शिवसेना UBT के द्वारा पहलगाम जम्मू कश्मीर में हुए,आतंकवादी हमले मे मारे गए, 27 पर्यटकों और 17 हमले में घायल हुए नागरिकों के विरोध में

पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला दहन किया गया,वही शिवसेना जिला अध्यक्ष कुलदीप तिवारी ने बताया कि,जो पर्यटक जम्मू के पहलगाम में शहीद हुए हैं,उनको श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही हैं,बड़े ही दुख की घड़ी है,उससे यही प्रतीत हो रहा कि,पाकिस्तान चाहता है कि,धार्मिक आधार पर भारत मे ग्रह युद्ध हो

शिवसेना प्रधानमंत्री से मांग करती हैं की,घायलों के उपचार की लिए स्पेशल ब्यवस्था की जाए,साथ ही मृतक के परिजनों को मुआबजा और सेना में नौकरी दी जाए,एवं पाकिस्तान का अंतराष्ट्रीय पटल पर विरोध किया जाना चाहिए,

साथ ही आयात निर्यात पाकिस्तान के साथ बंद कर देना चाहिए,हमारी मांग हैं कि, पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक जैसी कार्यवाही की जाए