सिंधी मेला समिति आज कबीर कुटिया पर 9:30 बजे किया झंडा-वंदन

सिंधी मेला समिति आज कबीर कुटिया पर 9:30 बजे किया झंडा-वंदन

Sindhi Mela Samiti today did flag-salutation at Kabir Kutia at 9:30 am

सुशील दामले (विशेष संवाददाता)

भोपाल। सिंधी मेला समिति द्वारा 76वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर रविवार दिनांक 26 जनवरी को प्रातः 9:30 बजे ईदगाह हिल्स स्थित कबीर कुटिया में झंडा वंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस अवसर पर सिंधी मेला समिति के अध्यक्ष मनीष दरयानी ने बताया कि इस कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में  मनोहर ममतानी( अध्यक्ष, मानव अधिकार आयोग) मुख्य अतिथि  किशोर तनवानी ( अध्यक्ष, सिन्धी सेंट्रल पंचायत) एवं  अमर लाल दावानी (अध्यक्ष नानक टेकरी पंचायत) एवं 

विशेष अतिथि के रूप में  भगवान देव इसरानी, जयकिशन लालचंदानी, परमानंद राजानी,  तेजासिंह मूलचंदानी, कन्हैया लाल दलवानी एवं  घनश्याम पंजवानी मुख्य रूप से उपस्थित होकर झंडा वंदन करेंगे। इस गरिमामय समारोह में मातृशक्ति को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है।

भोपाल मध्य प्रदेश लेटेस्ट खबरें