फुनगा
फरियादी रोहणी प्रसाद केवट पिता आशाराम केवट उम्र 44 वर्ष निवासी धनकुट्टा चौकी फनगा थाना भालुमाडा जिला अनूपपुर साप्ताहिक बाजार फुनगा में लेकर कल दिनांक 04 10:24 दिन शाम करीवन 05 बजे सब्जी लेने के लिए आया था मैंने अपनी प्लेटिना मोटरसाईकल क्र. एमपी 65 एमई 3944 चेचिम नं. MD2B77AX3LRG50012 काले नील रंग की को सड़क के किनारे लॉक करके खड़ा कर दिया था और मैं बाजार में सब्जी लेने वा लिए चाला गया था करीब आधा घंटा बाद जब मैं सब्जी लेकर वापस अपनी मोटरसाइकल के पास गया तो देखा कि मेरी मोटरसाइकल मैने जहां पर रखी थी वहां मेरी प्लेटिना मोटरसाईकल क्र. एमपी 65 एमई 3944 नहीं थी कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था रिपोर्ट पर अपराध क्र. 359/24 धारा 303(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर आरोपी राजू सिंह पिता मुन्ना सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम बनगवां चौकी फुनगा थाना भालूमाङा को गिरफ्तार कर चोरी की बाइक कीमती 70,000/- आरोपी से आज दिनांक 13.10.24 को जप्त की गई है।
उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक सुमित कौशिक के हमराह स्टाफ सउनि कोमल अरजरिया आर 345 राकेश कनासे,आर. 348 वीर सिंह पाल, आर. 371 मोतीराम सोलंकी आर.359 अमन दुबे शामिल रहे हैं ।

“माय सीक्रेट न्यूज़” यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जो आपको देश – दुनिया और आपके आसपास की हर छोटी-बड़ी खबरों को आप तक पहुंचाती है। इस वेबसाइट का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र जी कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता में BJC (बेचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) और MJC (मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री 2011 में हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मप्र से हासिल की है। उन्होंने भोपाल के स्वदेश, राज एक्सप्रेस, राष्ट्रीय हिंदी मेल, सांध्य प्रकाश, नवदुनिया और हरिभूमि जैसे बड़े समाचार पत्र समूहों में काम किया है। और पढ़ें