Suddenly Kailash Vijayvargiya reached Gandhi Bhavan and said, don’t say that I have joined Congress.
कल शहर में अचानक हुए एक घटनाक्रम ने इंदौर की राजनीतिक इतिहास में अपनी जगह बना ली है। यह घटनाक्रम था भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय स्तर के नेता और प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन अचानक पहुंचना। इंदौर की राजनीति में ऐसे बहुत कम उदाहरण हैं जब विपरीत विचारधारा वाली पार्टी के कार्यालय में कोई नेता इस तरह पहुंचा हो। कैलाश विजयवर्गीय जैसे मिलनसार और रिश्ते निभाने वाले नेता को अपने कार्यालय में अपने बीच पाकर कांग्रेस के लगभग सभी नेता उनसे मिलने के लिए उत्साहित थे। कैलाश विजयवर्गीय ने सुनसान पड़े रहने वाले कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन के माहौल को खुशनुमा बना दिया। उन्होंने कांग्रेस नेताओं के साथ जमकर ठहाके भी लगाए। बातों बातों में उन्होंने कांग्रेसी नेताओं को यह तक कह दिया कि कल को यह मत कह देना कि मैंने कांग्रेस ज्वाइन कर ली है। कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस नेताओं को 51 लाख वृक्षारोपण के महा अभियान में 5000 पौधे लगाने का लक्ष्य दिया जिसे कांग्रेसियों ने खुशी-खुशी स्वीकार कर लिया। बताया जाता है कि इसके पीछे कैलाश विजयवर्गीय की इंदौर में सर्वमान्य नेता बनने की मंशा है।

“माय सीक्रेट न्यूज़” यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जो आपको देश – दुनिया और आपके आसपास की हर छोटी-बड़ी खबरों को आप तक पहुंचाती है। इस वेबसाइट का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र जी कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता में BJC (बेचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) और MJC (मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री 2011 में हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मप्र से हासिल की है। उन्होंने भोपाल के स्वदेश, राज एक्सप्रेस, राष्ट्रीय हिंदी मेल, सांध्य प्रकाश, नवदुनिया और हरिभूमि जैसे बड़े समाचार पत्र समूहों में काम किया है। और पढ़ें