अंबेडकर परिसर निर्माण हेतु विधायक ने 15 लाख देने की घोषणा की
संविधान की प्रति हाथों में लहराने वालो की कांग्रेस ने ही बाबा साहब को दो बार चुनाव में हराने का किया था कार्यगोपालसिंह इंजीनियर सिद्दीकगंज में मनाई गई अंबेडकर एवं ज्योतिबा फुले जी की संयुक्त जयंती अंबेडकर परिसर निर्माण हेतु विधायक ने 15 लाख देने की घोषणा की आष्टा जो कांग्रेस के युवराज,उनकी पार्टी के नेता दिनरात,सोते बैठते,खाते पीते हर जगह,हर स्थान पर बाबा साहब के लिखे संविधान की प्रति लहराते दिखते है,संविधान,संविधान चिल्लाते है,जरा उनसे केवल इतना पूछा जाये की संविधान की रक्षा की इतनी इतनी बड़ी बड़ी बातें चिल्ला चिल्ला कर करते हो तो आजादी के बाद देश मे हुए लोकसभा के चुनाब में उस ही संविधान के निर्माता,रचियता बाबा साहब भीमराव जी अंबेडकर के खिलाफ कांग्रेस ने,कांग्रेस का उम्मीदवार खड़ा करके उनेह हरवाने का काम एक बार नही दो बार क्यो किया था.? ये कांग्रेस का दोहरा ओर दोगला चरित्र है । बाबा साहब ने जो संविधान हमे दिया आज उस संविधान के कारण ही आज गरीब,पिछड़े,अनुसूचित जाति,जनजाति,गरीब का देश का,समाज का उत्थान,विकास हुआ है । उक्त उदगार आष्टा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने आज सिद्दीकगंज में डॉ बीआर अंबेडकर समिति द्वारा अंबेडकर जी एवं ज्योतिबा फुले जी की संयुक्त जयंती समारोह को संबोधित करते हुए व्यक्त किये । विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने कहा कि कांग्रेस के दोहरे चेहरे को हम सब को पहचानना होगा,कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहब को धोखा दिया है । पहले उनेह दो बार चुनाव में हरवाया,फिर उनेह कांग्रेस के शासन के होते हुए भारत रत्न नही दिया गया । जब भाजपा के समर्थन वाली केंद्र में सरकार आई तब बाबा साहब को भारत रत्न दिया,आज पूरे देश मे पंचतीर्थ का विकास आपके सामने है जो भाजपा की ही देन है। कांग्रेस की निगाह हमेशा आपके वोट पर ही रहती है,अब आपको कांग्रेस को पहचानना होगा और यह भी तय करना होगा । भाजपा ने बाबा साहब के लिये देश मे ओर विदेश में क्या क्या किया उसको भी आपको देखना समझना होगा । इस अवसर पर विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने समिति की मांग पर अंबेडकर परिसर के साथ धर्मशाला भवन निर्माण हेतु 15 लाख की राशि देने की घोषणा की जिसका उपस्तिथ सभी नागरिको ने स्वागत किया । इस अवसर पर ग्राम में विशाल रैली निकाली गई । विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने आयोजित कार्यक्रम के दौरान अंबेडकर परिसर में लगाई गई बाबा साहब की प्रतिमा का लोकार्पण किया । कार्यक्रम में जोरावरसिंह दूधी,आत्माराम पचलासिया,बुलचन्द मालवीय,बलवंतसिंह बगाना,प्रेमनारायण सोलंकी महेंद्रसिंह काजले,विजय नागेश्वरी,राजाराम दूधी,सोहन देलमी,सुनील चौहान सहित समिति के सभी सदस्यो ने विधायक का स्वागत सम्मान किया Pushpendra“माय सीक्रेट न्यूज़” यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जो आपको देश – दुनिया और आपके आसपास की हर छोटी-बड़ी खबरों को आप तक पहुंचाती है। इस वेबसाइट का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र जी कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता में BJC (बेचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) और MJC (मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री 2011 में हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मप्र से हासिल की है। उन्होंने भोपाल के स्वदेश, राज एक्सप्रेस, राष्ट्रीय हिंदी मेल, सांध्य प्रकाश, नवदुनिया और हरिभूमि जैसे बड़े समाचार पत्र समूहों में काम किया है। और पढ़ें इस वेबसाइट का संचालन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से हो रहा है, जहाँ से प्रदेश की राजनीति से लेकर विकास की योजनाएं तैयार होती हैं।दे श व प्रदेश जिले की ताजा अपडेट्स व राजनीतिक प्रशासनिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए हमारी वेबसाइट (my secret news. Com )👈 ✍️ पुष्पेन्द्र , (वरिष्ठ पत्रकार) भोपाल, मप्र mysecretnews.com recent visitors 9