MY SECRET NEWS

प्रदेशभर के अधिकारियों-कर्मचारियों की मौजूदगी में अजाक्स का विशाल भवन लोकार्पित

प्रदेशभर के अधिकारियों-कर्मचारियों की मौजूदगी में अजाक्स का विशाल भवन लोकार्पित

Ajax’s huge building was dedicated in the presence of officers and employees from across the state भोपाल ! मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी-कर्मचारी संघ (अजाक्स) के 3.5 करोड़ से निर्मित कार्यालय का अजा कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान और अजाक्स के प्रांताध्यक्ष और एसीएस जेएन कंसोटिया ने हजारों अधिकारियों-कर्मचारियों की मौजूदगी में लोकार्पण किया. इसके पूर्व अतिथियों ने परिसर में स्थापित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उद्घोष भी किया. सेकंड स्टॉप के पास लिंक रोड नंबर 2 पर बने आलीशान भवन में कर्मचारियों के साथ-साथ अनुसूचित जाति और जनजाति के बच्चों का पथप्रदर्शक भी बनेगा. इस कल्पना के साथ संघठन अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है. समारोह में एआर सिंह, निर्मला पाटिल, राजवीर अग्निहोत्री, एमसी अहिरवार, विजय शंकर श्रवण, अवध नारायण मकोरिया, घनश्याम भगोरिया सत्य विजय मीनाक्षी सिंह, डीपी अहिरवार समेत प्रदेशभर से हजारों अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे. मंत्री नागर सिंह चौहान ने कहा कि अजाक्स संघ द्वारा आरक्षित वर्ग की सामुदायिक एवं शैक्षणिक गतिविधियों तथा उनके समग्र विकास के लिए आधुनिक भवन की स्थापना करना समाज उत्थान की दिशा में बड़ा सराहनीय कदम है। इस भवन से आरक्षित समुदाय को विकास की एक नई रोशनी मिलेगी. अपर मुख्य सचिव कंसोटिया ने कहा कि समाज में ऐसे भवनों की लंबे समय से आवश्यकता महसूस की जा रही थी. अजाक्स ने यह कार्य पूरा कर एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है. यह भवन आरक्षित वर्ग के विद्यार्थियों को शिक्षा सहित उद्योग व्यापार की ओर अग्रसर करेगा. यह भवन नेतृत्व कर्ता तैयार करेगा. इसका प्रयास किया जाएगा. पूर्व अध्यक्षों की यह मांग लंबे समय बाद आज पूरी हुईवहीं अजाक्स के महासचिव एसएल सूर्यवंशी ने कहा कि इस भवन को बनाने में समाज के प्रत्येक कर्मचारी ने अपनी भूमिका अदा की है. इसे संजोकर रखने की जिम्मेदारी हम सबकी है. यह भवन समाज के युवाओं को उद्योग रोजगार तथा कैरियर गाइडेंस का केंद्र बनेगा. संघ के प्रांतीय कार्यवाहक अध्यक्ष सीएस धुर्वे ने कहा कि पूर्व अध्यक्षों की यह मांग लंबे समय बाद आज पूरी हुई है. यह भवन आने वाले भविष्य की विकास गाथा लिखेगा. महासचिव गौतम पाटिल ने कहा कि बाबा साहेब ने कहा है कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है, जिसे जो पियेगा वही दहाड़ेगा. इसलिए विद्यार्थियों के शिक्षा को आगे बढऩे के लिए अजाक्स ने यह भवन बनाया है. इस मौके पर भवन निर्माण में सहायक बने मनोज, मुकेश, मनहर, भवन डिजाइन कर्ता प्रवीण निगम, नंदिनी कंस्ट्रक्शन के रामेश्वर मोह तथा इंजीनियर दिनेश अहिरवार, टीकाराम अहिरवार और धर्मेंद्र को प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया. अजाक्स भवन 0,000 वर्ग फीट में निर्मितराजधानी भोपाल के सेकंड स्टॉप क्षेत्र में स्थित यह भवन लगभग 10,000 वर्ग फीट क्षेत्रफल में निर्मित है। भवन का निर्माण लगभग 3.5 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। ग्राउंड फ्लोर पर विशाल सभा-हॉल, कई कक्ष एवं कार्यालय कक्ष बनाए गए हैं. प्रथम तल पर अतिरिक्त हॉल व अध्ययन कक्ष हैं. जिनका उपयोग विशेष रूप से आरक्षित वर्ग के विद्यार्थियों की शैक्षणिक गतिविधियों के लिए किया जाएगा. Pushpendra“माय सीक्रेट न्यूज़” यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जो आपको देश – दुनिया और आपके आसपास की हर छोटी-बड़ी खबरों को आप तक पहुंचाती है। इस वेबसाइट का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र जी कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता में BJC (बेचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) और MJC (मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री 2011 में हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मप्र से हासिल की है। उन्होंने भोपाल के स्वदेश, राज एक्सप्रेस, राष्ट्रीय हिंदी मेल, सांध्य प्रकाश, नवदुनिया और हरिभूमि जैसे बड़े समाचार पत्र समूहों में काम किया है।  और पढ़ें इस वेबसाइट का संचालन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से हो रहा है, जहाँ से प्रदेश की राजनीति से लेकर विकास की योजनाएं तैयार होती हैं।दे श व प्रदेश जिले की ताजा अपडेट्स व राजनीतिक प्रशासनिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए हमारी वेबसाइट (my secret news. Com )👈 ✍️ पुष्पेन्द्र , (वरिष्ठ पत्रकार) भोपाल, मप्र  mysecretnews.com recent visitors 22

मंत्री नागर सिंह चौहान ने अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री ने विद्यालय का निरीक्षण कर विद्यार्थियों से संवाद भी किया

भोपाल अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री श्री नागर सिंह चौहान ने कहा कि ज्ञानोदय विद्यालयों से हमें गरीब बच्चों को शिक्षित करने का अवसर मिल रहा है, यह हमारा सौभाग्य है। सभी को शिक्षित बनाना हमारी सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि हम यह प्रयास करें कि विद्यार्थियों को पढ़ाई का माहौल मिले। पढ़ाई में कमजोर बच्चों की मार्किंग कर, उनकी कमियों का निराकरण करें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के प्रवेश लेते ही बच्चों की नींव मजबूत करने का प्रयास करें, जिससे वे राष्ट्र के सशक्तिकरण के लिये तैयार हो सके। मंत्री श्री चौहान गुरुवार को ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय, कटारा हिल्स भोपाल में शासकीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालयों के संचालन की समीक्षा कर रहे थे। मंत्री श्री चौहान ने विद्यालय का निरीक्षण भी किया। मंत्री श्री चौहान ने निरीक्षण में छात्र-छात्राओं से शैक्षणिक, पाठ्येतर गतिविधियों, मिलने वाली सुविधाओं के बारे में चर्चा भी की। उन्होंने विद्यालय में स्थापित साइंस लैब, सोशल साइंस लैब, म्यूजिक रूम और क्लास रूम का निरीक्षण किया। विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए उपकरणों और प्रदर्शनी की सराहना की। उन्होंने विद्यार्थियों के साथ दोपहर भोजन भी किया। मंत्री श्री चौहान ने ज्ञानोदय विद्यालयों के परीक्षा परिणाम की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इन विद्यालयों में प्रदेश भर से मेरिट के आधार पर चयनित विद्यार्थी प्रवेश लेते हैं। सभी शिक्षकों की यह जिम्मेदारी है कि बच्चों के शैक्षणिक स्तर में वृद्धि करें। सभी विद्यालयों में परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत होना चाहिए। बोर्ड परीक्षाओं में सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हो। परीक्षा परिणाम में सुधार नहीं होने पर जिम्मेदार शिक्षकों एवं अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा शासन ने सर्व-सुविधायुक्त ज्ञानोदय आवासीय विद्यालयों की स्थापना की है, इन संस्थानों पर पालकों और विद्यार्थियों का भरोसा बना रहे, इसके लिये हमें टीम भावना से कार्य करना होगा। मंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश के सभी ज्ञानोदय आवासीय विद्यालयों में रिक्त पदों की शीघ्र पदपूर्ति कर लें। सभी विद्यालयों में खेलकूद परिसर बनाएं जाएं, जिन संभाग में परिसर बनाने का कार्य भूमि अनुपलब्धता के कारण अप्रारंभ हैं, उन जिलों के कलेक्टर को भूमि आवंटन करने के लिए पत्र लिखें। उन्होंने ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय, रीवा के लिए शीघ्र भूमि आवंटन कार्यवाही कराने के निर्देश दिए। उन्होंने इन विद्यालयों के छात्रावासों के संचालन, रख-रखाव एवं सामग्री प्रदाय, विद्यार्थियों को दी जाने वाली सुविधाओं तथा उपलब्ध बजट उपयोग की भी समीक्षा की। प्रमुख सचिव, अनुसूचित जाति कल्याण डॉ. ई. रमेश कुमार ने कहा कि परीक्षा परिणाम बेहतर करने के लिए सभी प्राचार्यों को विद्यार्थियों की ग्रेडिंग करें। ग्रेडिंग के बाद कमजोर बच्चों की हैंड होल्डिंग कर उनकी शिक्षा के स्तर को सुधारा जाए। उन्होंने प्राचार्य विद्यार्थियों की विषयवार मैपिंग करने और बोर्ड परीक्षाओं के लिए मॉडल प्रश्न उत्तर तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालय के छात्र-छात्राओं से भी चर्चा की। हाईस्कूल स्तर से विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में मार्गदर्शन देने और करियर काउंसलिंग करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर आयुक्त श्री संजय वार्ष्णेय, प्राचार्य ज्ञानोदय विद्यालय भोपाल श्री नीरज अब्राहम भी उपस्थित रहे। अनुसूचित जाति वर्ग के प्रतिभावान विद्यार्थियो के अध्ययन के लिए हर संभागीय मुख्यालय में ज्ञानोदय आवासीय विद्यालयों की स्थापना की गई है। इन विद्यालयों का मुख्य उद्देश्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिये गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, कौशल उन्नयन, व्यक्तित्व/नेतृत्व विकास करना है। प्रदेश के सभी 10 संभागीय मुख्यालय में ज्ञानोदय विद्यालय संचालित हैं। Pushpendra“माय सीक्रेट न्यूज़” यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जो आपको देश – दुनिया और आपके आसपास की हर छोटी-बड़ी खबरों को आप तक पहुंचाती है। इस वेबसाइट का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र जी कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता में BJC (बेचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) और MJC (मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री 2011 में हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मप्र से हासिल की है। उन्होंने भोपाल के स्वदेश, राज एक्सप्रेस, राष्ट्रीय हिंदी मेल, सांध्य प्रकाश, नवदुनिया और हरिभूमि जैसे बड़े समाचार पत्र समूहों में काम किया है।  और पढ़ें इस वेबसाइट का संचालन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से हो रहा है, जहाँ से प्रदेश की राजनीति से लेकर विकास की योजनाएं तैयार होती हैं।दे श व प्रदेश जिले की ताजा अपडेट्स व राजनीतिक प्रशासनिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए हमारी वेबसाइट (my secret news. Com )👈 ✍️ पुष्पेन्द्र , (वरिष्ठ पत्रकार) भोपाल, मप्र  mysecretnews.com recent visitors 51