MY SECRET NEWS

Tappu Sena’s rocking performance at Sindhi fair, the magic of rock

  • सिम्फ़ोनी बैंड की धुनों पर झूमा भोपाल का सिंधी समाज
  • अंतिम दिन दिखा सिंधी समाज का जन सैलाब

भोपाल ब्यूरो रिपोर्ट। सिंधी मेला समिति द्वारा आयोजित सिंधी मेले के अंतिम दिन मेले का हुजूम देखने योग्य रहा, जहां जो खड़ा तो वो वही ठहर गया, मेले की शुरुआत भगवान झूलेलाल की आरती के साथ की गई, आरती के बाद बाद सिम्फ़ोनी बैंड ( शुभम नाथानी ) की प्रस्तुति की शुरुआत हुई उनके सबसे लोकप्रिय गीत “ बेडो त मुहिजे लाल जो

Tappu Sena's rocking performance at Sindhi fair

आसा सिंधी आहियू माडू, सिंधी अबाडी बोली, जिसे सुनते ही दर्शक भावनाओं में बह गए, इसके बाद “धूम पिचक”, “आना मेरी गली”, “कभी आना तू मेरी गली” और “अब ना जा” जैसे सुपरहिट गानों ने माहौल को और भी जोशीला बना दिया, उसके बाद तारक मेहता उल्टा चश्मा के फेम टप्पू सेना नीतीश भूलानी ( टप्पू) धमित शाह ( गोली) समय शाह ( गोगी) का जैसे ही मंच पर आगमन हुआ तो पूरा सुंदरवन गार्डन झूम उठा. हजारों की संख्या में मौजूद कला प्रेमियों ने तालियों और हूटिंग के साथ उनका स्वागत किया. उनके साथ सिंधी गीतों पर खूब डांस कर फुल ऑन इंजॉय किया। टप्पू सेना के साथ इस पारिवारिक सिंधी मेले में टीवी कलाकार कृष्णा भट्ट ने भी लोगों का मनोरंजन कर खूब हसाय।