क्रिसमस की खुशियों में झूम उठा शहर

क्रिसमस की खुशियों में झूम उठा शहर

The city rejoiced in the joy of Christmas

सुशील दामले विशेष संवाददाता

भोपाल ! राजधानी में क्रिसमस बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया,रोशनी से जगमगाते शहर के गिरजाघरों से कैंडल रैलियां निकाली गई ! तो वहीं कैरोल गीत गूंजते रहे !

The city rejoiced in the joy of Christmas

देर रात तक क्रिसमस पर्व को मनाया गया ! इस दौरान बालक यीशु का जन्म हुआ ! वैसे ही शहर के गिरजाघरों में मैरी क्रिसमस की स्वरलहरियों गूंज उठी ! लोगों ने एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी केक काटकर खुशियां मनाई ! बच्चों को उपहार बांटे गए गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना की गई !

The city rejoiced in the joy of Christmas

सेंट जॉन्स चर्च के फादर अनिल मार्टिन ने बताया कि,बालक यीशु के जन्मोत्सव के साथ ही,क्रिसमस की शुरुआत हो गई ! शहर के गिरजाघरों में देर रात से प्रार्थनाएं शुरू हुई !

The city rejoiced in the joy of Christmas

वही फादर अनिल मार्टिन ने बताया कि,प्रभु यीशु का जन्म प्रेम शांति आनंद के लिए हुआ था ! मैं आप सबको आशीर्वाद देता हूं की शहर में हमारे प्रदेश में एवं देश में अमन चैन शांति और खुशहाली हो ! प्रभु यीशु मसीह का जन्म इसलिए हुआ था ! कि लोगों को पापों से मुक्ति और उनकी बुराइयों से छुटकारा मिल सके !

भोपाल मध्य प्रदेश लेटेस्ट खबरें