नमो नमो मोर्चा भारत के तत्वाधान में परिचय बैठक एवं संगठन विस्तार को लेकर बैठक संपन्न हुई।

नमो नमो मोर्चा भारत के तत्वाधान में परिचय बैठक एवं संगठन विस्तार को लेकर बैठक संपन्न हुई।

The meeting regarding introduction and expansion of the organization was held under the aegis of Namo Namo Morcha Bharat.

सुशील दामले विशेष संवाददाता

मध्यप्रदेश स्तर पर नमो नमो मोर्चा भारत के तत्वाधान में मध्यप्रदेश के प्रत्येक जिलों में संगठन विस्तार एवं पदाधिकारियों के साथ परिचय बैठक आज दिनांक 29/ 12/ 2024 को होटल नाइन मसाला (भोपाल हाट) भोपाल में बैठक रखी गई। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय हटवार , गुलाब सिंह गोल्हानी प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश संगठन महामंत्री जे.पी. साहू, राष्ट्रीय संरक्षक तेली पुरुषोत्तम गुप्ता अधिवक्ता, भोपाल के वरिष्ठ समाजसेवी जे.एल.गुप्ता, किशोर कुमार लहरपुरे, साहू तैलिक साहू राठौर महासभा समाज के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सत्येन्द्र साहू, योगेश साहू व्यापारी प्रकोष्ठ एम् पी नगर, अशोक कुमार साहू ग्वालियर रमेश कुमार साहू डबरा नेप्र माँ भारती के प्रतिमा पे माल्यार्पण सहित दीप प्रज्वलित कर बैठक का शुभ्राम्भ किया, एवं कार्यक्रम में पधारे हुये अतिथियों का पुष्प हार पाह्नाकर भव्य स्वागत साम्मान किया गया,

और पढ़ें
भोपाल मध्य प्रदेश लेटेस्ट खबरें