MY SECRET NEWS

नई दिल्ली
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 22 मार्च से आगाज हो रहा है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच रोमांचक ओपनिंग मैच के साथ IPL 2025 की शुरुआत होगी। पहले मैच से पहले ओपनिंग सेरेमनी होगी। इसमें सितारों का मेला लगेगा। कई स्‍टार ईडन गार्डन में परफॉर्म करते नजर आएंगे।

अरिजीत सिंह करेंगे परफॉर्म
बॉलीवुड स्टार श्रद्धा कपूर और वरुण धवन ओपनिंग सेरेमनी में दमदार परफॉर्मेंस से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करते नजर आएंगे। अपनी फिल्म स्त्री 2 की सफलता के बाद श्रद्धा एबीसीडी 2 के अपने सह कलाकार वरुण के साथ मिलकर इस सीजन की धमाकेदार शुरुआत करेंगी। अरिजीत सिंह भी ओपनिंग सेरेमनी में 4 चांद लगाएंगे। लीग के पहले मैच से पहले ही दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हो जाएगा।

25 मई को खेला जाएगा फाइनल
22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच से 18वें सीजन की शुरुआत होगी। आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला 25 मई खेला जाएगा। भव्‍य आयोजन के साथ ही लीग के 18वें सीजन का समापन होगा।

जानें कैसें देखें लाइव
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के लाइव स्ट्रीमिंग राइट्स जियो सिनेमा के पास हैं। ऐसे में आईपीएल के साथ ही ओपनिंग सेरेमनी की स्ट्रीमिंग भी जियो सिनेमा पर देख सकते हैं। यह हिंदी और अंग्रेजी के अलावा अन्य कई भाषाओं में उपलब्‍ध होगी। वहीं प्रसारण के राइट स्‍टार स्‍पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं।

यूजफुल टूल्स
QR Code Generator

QR Code Generator

Age Calculator

Age Calculator

Word & Character Counter

Characters: 0

Words: 0

Paragraphs: 0