16 पेटी शराब के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार: बोलेरो गाड़ी में बेचने के लिए लेकर जा रहे थे, कर्रापुर में घेराबंदी कर पकड़ा

Three accused arrested with 16 boxes of liquor: They were taking it to sell in a Bolero car, caught after a siege in Karrapur

  • शराब से भरी बोलेरो के साथ पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा।

सागर। बहेरिया थाना की कर्रापुर चौकी पुलिस ने अवैध शराब से भरी बोलेरो पकड़ी है। गाड़ी से 16 पेटी अवैध शराब जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली थी कि पीएलपी स्कूल के पास आम रोड कर्रापुर में एक बगैर नंबर की बोलेरो गाड़ी में तीन लोग सवार हैं। गाड़ी में बड़ी मात्रा में अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम कार्रवाई के लिए रवाना हुई। टीम ने कर्रापुर में स्थानीय लोगों की मदद से बोलेरो को पकड़ लिया। बोलेरो से तीन युवकों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम बब्लू उर्फ महेन्द्र लोधी(निवासी ग्राम चकेरी विनायका), विनोद कुशवाहा (निवासी वार्ड क्रमांक 1 मकरोनिया) और राघवेन्द्र यादव (निवासी बासौदा विदिशा) होना बताया। गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी के अंदर 14 पेटी लाल मसाला और दो पेटी प्लेन की अवैध शराब बरामद हुई।

पुलिस ने बोलेरो से 800 पाव कुल 144 लीटर कीमती करीब 80 हजार रुपए की शराब जब्त की। पुलिस शराब और गाड़ी जब्त कर आरोपियों को थाने लाई। जहां पर आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया। मामले में आरोपी बब्लू उर्फ महेंद्र ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उक्त अवैध शराब कर्रापुर दुकान से बेचने के लिए भेजी जा रही थी। मामले में पुलिस आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर अवैध शराब के संबंध में पड़ताल कर रही है।

1 thought on “16 पेटी शराब के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार: बोलेरो गाड़ी में बेचने के लिए लेकर जा रहे थे, कर्रापुर में घेराबंदी कर पकड़ा”

Leave a Comment