MY SECRET NEWS

Special ‘morning patrol’ in Tikamgarh on the instructions of the Superintendent of Police – Police vigilance increased in crowded areas

टीकमगढ़। जिले में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार के निर्देशन में आज सुबह 6:00 बजे से 8:00 बजे तक विशेष प्रभात गश्ती अभियान चलाया गया। इस अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह कुशवाह तथा एसडीओपी टीकमगढ़/जतारा के निर्देशन में जिलेभर के थाना और चौकी प्रभारी सक्रिय रूप से शामिल रहे।

अभियान के दौरान पुलिस ने धार्मिक स्थल, व्यस्त बाजार, बस अड्डे, रेलवे स्टेशन और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में विशेष सतर्कता बरती। संदिग्ध व्यक्तियों की जाँच की गई और सुरक्षा व्यवस्थाओं का मौके पर निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार ने कहा,

हमारा उद्देश्य अपराधों पर नियंत्रण रखना और नागरिकों को यह भरोसा देना है कि पुलिस हर समय उनकी सुरक्षा के लिए तत्पर है। हमारी प्राथमिकता है कि हर व्यक्ति त्योहारों को सुरक्षित और निडर वातावरण में मना सके।

टीकमगढ़ पुलिस ने स्पष्ट किया कि यह अभियान आगामी दिनों में भी नियमित रूप से जारी रहेगा। इसका लक्ष्य है नागरिकों को सुरक्षा, विश्वास और सामूहिक सौहार्द का पूर्ण अनुभव कराना।

टीकमगढ़ जिला पुलिस — आपकी सुरक्षा, हमारा वचन।

Loading spinner
यूजफुल टूल्स
QR Code Generator

QR Code Generator

Age Calculator

Age Calculator

Word & Character Counter

Characters: 0

Words: 0

Paragraphs: 0