ULB ने नगर निकाय चुनाव के लिए 669 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किये

ULB ने नगर निकाय चुनाव के लिए 669 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किये

कोहिमा

 नगालैंड में 26 जून को होने वाले शहरी स्थानीय निकायों (यूएलबी) के चुनाव के लिए कुल 669 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किये हैं।राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, 238 महिलाओं सहित 669 उम्मीदवारों ने तीन नगर पालिका परिषदों और 36 नगर परिषदों के लिए अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। मंगलवार को नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन था।

आयोग ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच आज बृहस्पतिवार को की जाएगी और 18 जून को नाम वापस लेने की आखिरी तिथि है।

राज्य में 20 साल बाद शहरी स्थानीय निकाय चुनाव होने जा रहे हैं। यह चुनाव इसलिए भी ऐतिहासिक है क्योंकि यह राज्य में पहला ऐसा नगरपालिका चुनाव होगा जिसमें महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण है।

अधिकारियों ने बताया कि पूर्वी नगालैंड पीपुल्स ऑर्गनाइजेशन (ईएनपीओ) के चुनाव से दूर रहने के आह्वान को दरकिनार करते हुए सत्तारूढ़ नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कई उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।

राज्य के छह पूर्वी जिलों में रहने वाली सात नगा जनजातियों का शीर्ष संगठन ईएनपीओ ‘सीमांत नगालैंड क्षेत्र’ की मांग कर रहा है। संगठन का दावा है कि इस क्षेत्र की वर्षों से उपेक्षा की गई है।

शहरी स्थानीय निकायों के चुनाव के लिए मतगणना 29 जून को होगी।

 

देश दुनिया