MY SECRET NEWS


Campaigning for by-election on Raipur South seat stopped, what did CM Sai say on Congress candidate?

Chhattisgarh News: उपचुनाव के लिए प्रचार का आज आखिरी रहा. बीजेपी ने जमकर चुनाव प्रचार किया. रोड शो में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, पूर्व राज्यपाल रमेश बैस, डिप्टी सीएम अरुण साव शामिल रहे

Chhattisgarh By Poll 2024: छत्तीसगढ़ में रायपुर दक्षिण सिटी विधानसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव के लिए सोमवार को प्रचार का आखिरी दिन था. चुनाव प्रचार थमने के पहले बीजेपी ने आज बड़ा रोड शो किया, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, पूर्व राज्यपाल रमेश बैस, उप मुख्यमंत्री अरुण साव सहित कई बड़े नेता शामिल रहे.

चुनावी रोड शो की अगुवाई महिला मोर्चा और युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने की. इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णदेव साय ने कहा कि बीजेपी एक बार फिर रायपुर दक्षिण की सीट पर जीत हासिल करेगी. सीएम ने बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए वोट मांगा. साथ ही कांग्रेस के युवा प्रत्याशी उतारने के मामले पर कहा कि कुश्ती नहीं लड़वानी है जिसके लिए युवा की ज़रूरत हो. राजनीति में अनुभव से ही बड़ी जीत मिलती है.

इससे पहले रायपुर दक्षिण सीट से सांसद बृजमोहन अग्रवाल बीते 35 सालों से इस सीट पर जीतते आ रहे हैं. अब उनके लोकसभा सांसद बनने के बाद पहली बार बीजेपी से कोई दूसरा नेता पूर्व सांसद सुनील सोनी चुनावी मैदान में हैं. वहीं उनके खिलाफ कांग्रेस के युवा प्रत्याशी आकाश शर्मा भी बीजेपी को कड़ी टक्कर से रहे हैं. रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव का मतदान 13 नवम्बर को मतदान को होना है.

रायपुर दक्षिण सीट पर बीजेपी का यह रोड शो जय स्तंभ चौक से शुरू हुआ जहां से गोल बाजार होते हुए यह रोड शो सदर बाजार और पुरानी बस्ती से नेताजी चौक तक पहुंचकर रोड शो में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के साथ डिप्टी सीएम अरुण साहू बीजेपी सांसद बृजमोहन अग्रवाल इस रोड शो में शामिल हुए. इस दौरान सभी नेताओं ने बीजेपी के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी को वोट देने की अपील की.

रोड शो के दौरान महिला मोर्चा की कार्यकर्ता जय श्रीराम के नारे लगा रही थी. रोड शो का जगह-जगह स्वागत हुआ. रोड शो के दौरान बीजेपी के तमाम नेता प्रदेश में बीजेपी सरकार के कामकाज और केंद्र में मोदी सरकार के काम को जनता के सामने रख रहे थे.

रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट बीजेपी का गढ़ माना जाता है. रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल 1990 से लगातार जीत कर विधायक बनते रहे हैं. बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हुई और यहां से पूर्व महापौर और सांसद रहे सुनील सोनी बीजेपी के प्रत्याशी हैं.

कांग्रेस पार्टी ने इस सीट से यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा को प्रत्याशी बनाया है. आकाश शर्मा युवा है. रायपुर दक्षिण में ब्राह्मण और व्यापारी मतदाताओं के साथ ही मुस्लिम मतदाता निर्णायक भूमिका में रहते है.

रायपुर दक्षिण प्रदेश के इकलौती सीट है जहां सबसे ज्यादा मुस्लिम प्रत्याशी चुनाव लड़ते हैं, हालांकि किसी प्रत्याशी को ज्यादा वोट नहीं मिलते लेकिन माना जाता है कि मुस्लिम वोटों को बांटने के लिए इस तरह से रणनीति के तहत प्रत्याशी उतारे जाते हैं. रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट में कुल 46 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है, इनमें 30 निर्दलीय प्रत्याशी हैं जिनमें से 14 मुस्लिम प्रत्याशी हैं.

यूजफुल टूल्स
QR Code Generator

QR Code Generator

Age Calculator

Age Calculator

Word & Character Counter

Characters: 0

Words: 0

Paragraphs: 0