गर्लफ्रेंड से फोन पर बात की तो नाराज होकर युवक ने दोस्त का प्राइवेट पार्ट काट डाला

गर्लफ्रेंड से फोन पर बात की तो नाराज होकर युवक ने दोस्त का प्राइवेट पार्ट काट डाला

 उज्जैन

मध्य प्रदेश के उज्जैन में गर्लफ्रेंड के चक्कर में एक युवक अपने दोस्त की जान का दुश्मन बन बैठा. गर्लफ्रेंड से फोन पर बात की तो नाराज होकर युवक ने दोस्त का प्राइवेट पार्ट काट डाला. यही नहीं, आरोपी ने सिर पर रॉड मारकर अपने दोस्त को घायल कर दिया. गंभीर हालत में उपचार के लिए पीड़ित को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

एडिशनल एसपी नितेश भार्गव ने बताया कि जिले के महिदपुर थाना इलाके के चोरवासा बडला गांव का यह मामला है. अंकित चौहान और भेरूलाल बैरागी दोनों एक ही कंपनी में काम करते हैं और दोनों दोस्त भी हैं. भेरूलाल बैरागी की गर्लफ्रेंड से अंकित फोन पर बात करने लगा था. इसे लेकर भेरूलाल और अंकित के बीच विवाद हो गया.

इसी बीच, अंकित लघुशंका करने के लिए गाड़ी से उतरा था, तभी गुस्साए भेरूलाल ने उसे मारना पीटना शुरू कर दिया और  अपने दोस्त के सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया. इससे भी मन नहीं भरा तो उसने धारदार चाकू से अंकित का प्राइवेट पार्ट काट दिया.

मध्य प्रदेश राज्य