विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश जी का घर में हुआ आगमन, भक्ति का छाया उल्लास

गणेश जी की पूजा-आरती कर लड्डुओं का लगाया भोग

भक्तों ने सुख-समृद्धि व कोरोना संक्रमण से मुक्ति की कामना 

(माय सीक्रेट न्यूज़ डॉट कॉम)

भोपाल। मंगल मूर्ति गणेश की उनके जन्म दिन भाद्रपद चतुर्थी पर शुक्रवार को शहर में कई जगहों पर सार्वजनिक रूप से स्थापना की गई। विघ्न विनाशक की पूजा-आरती कर लड्डुओं का भोग लगाया गया। भक्तों ने सुख-समृद्धि व देश व प्रदेश से कोरोना संक्रमण से मुक्ति की कामना की। दस दिवसीय गणेशोत्सव का शुक्रवार से शुभारंभ हुआ। विभिन्न पूजा पांडालों व घरों में लोगों ने शुभ मुहूर्त में गणेश प्रतिमाओं की स्थापना की। 

मंत्रोच्चार के साथ हुए लंबोदर भगवान

न्यू मार्केट 45 बंगला के ई- 35 बंगले पर रिद्धि-सिद्धि के दाता भगवान गणेश जी की प्रतिमा की मंत्रोच्चार के साथ स्थापना की गई। इसके बाद विधि विधान पूर्वक पूजा-अर्चना और आरती की। लड्डुओं का भोग लगाकर कोरोना से मुक्ति के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर मौजूद सभी भक्तजनों ने प्रसाद पाया। प्रतिमा स्थापना के मौके पर बाल कल्याण आयोग के पूर्व अध्यक्ष व प्रदेश भाजपा के कार्यालय मंत्री डॉ राघवेंद्र शर्मा, अनिल गौर, भूपेश भार्गव, राजेन्द्र शुक्ला, राजेन्द्र दीक्षित, अनिमेष भार्गव, जितेंद्र ठाकुर, शिशिर शर्मा, दिनेश सेन, कमलेश अहिरवार, कल्पेश, लक्षिता राजे समेत अन्य श्रद्धालुजन मौजूद रहे।

कई थीमों में सजाई झांकी

शहर में करीब आठ सौ से अधिक स्थानों पर छोटी-बड़ी प्रतिमाओं की स्थापना की गई। कई उत्सव समितियों ने इस साल कोरोना संक्रमण बीमारी को ध्यान में रखते हुए, इसी थीम पर झांकी तैयार की है। कुछ जगहों पर गणेश जी वैक्सीनेशन को लेकर जागरूक कर रहे है। तो वहीं कुछ जगहों पर कोरोना योद्धाओं के अमूल्य योगदान की झलक देखने को मिल रही है। इसके अलावा सोशल डिस्टेंश को ध्यान में रखते हुए,इस बार पंडालों में आने वाले भक्तों को शारीरिक दूरी का पालन हो सके,इसके लिए गोले बनाए है। तो वहीं बिना मास्क के पंडालों में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। इसके अलावा पर्यावरण बचाव का संदेश देते हुए आकर्षक पंडाल का निर्माण किए गए है। जो आकर्षण का केंद्र हैं।

35 बंगला में स्थापित भगवान गणेश जी

सुबह से रात तक दिखाई दी चहल-पहल

भादों सुदी चतुर्थी यानी शुक्रवार की सुबह गणेश जी की भक्ति आराधना के साथ हुई। घरों, मंदिरों व पंडालों में सुबह से कोई सुंदर मंडप सजाने में लगे तो कोई पूजा सामग्री की थाली तैयार कर रहे थे। समिति के सदस्य गणेश जी की स्थापना को लेकर किसी ना किसी सेवा कार्य करते हुए दिखाई दिए। जैसे ही विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश जी का घर में आगमन हुआ, तो उल्लास छा गया और भगवान गणेश जी के जयकारे लगने लगे। विधि विधान से अभिषेक हवन पूजन कर शुभ मुहूर्त में भगवान गणेश जी की इकोफ्रैंडली प्रतिमा सुसज्जित मंडप में विराजमान की गई। लड्डू अर्पित कर महाआरती की गई। भगवान गणेश जी से कोरोना मुक्ति के लिए प्रार्थना की।

बाजारों और मूर्तिकारों के यहां उमड़ी भीड़ 

सुबह 10 बजे से ही राजधानी की सड़कों पर झांकी पंडालों की ओर जातीं गणपति की प्रतिमाएं दिखाई देने लगी थीं। गणेश प्रतिमाओं की खरीदी के लिए बाजारों और मूर्तिकारों के यहां भारी भीड़ रही। शहर के पीपल चौक, सुभाष चौक, जवाहर चौक,जनकपुरी, हनुमानगंज, जीपीओ, जिंसी, चांदबड़ कपड़ा मिल, जहांगीराबाद, बरखेड़ी, तलैया, चौबदारपुरा, कमला पार्क, रोशनपुरा, शाहपुरा, तुलसी नगर, शिवाजी नगर, बैरागढ़ व भेल में भी झांकियां सजाई गई हैं।

लेटेस्ट खबरें